बिजनौर: जिला अस्पताल में भर्ती एक बुजुर्ग महिला की अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गयी. गुस्साए परिजनों ने अस्पताल के वार्ड में जमकर हंगामा किया. परिजनों द्वारा वार्ड में तोड़फोड़ भी की गई. घटना की सूचना अस्पताल प्रशासन द्वारा पुलिस को दी गई, जिसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घटना का जायजा लिया और परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने कार्यवाही का परिजनों को आश्वासन दिया.
क्या है पूरा मामला-
- जिला अस्पताल में भर्ती एक बुजुर्ग महिला की मौत हो गई.
- परिजनों ने जमकर हंगामा और तोड़फोड़ भी किया.
- परिजनों का आरोप है कि अस्पताल स्टाफ द्वारा ऑक्सीजन नहीं लगाई गई.
- मौके पर पहुंची पुलिस ने घटना का जायजा लिया.
- परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने कार्यवाई का आश्वासन दिया.
एक लेडी थी जिसको हेड इंजरी थी और पैर में भी चोट लगी थी उस वक्त वो भर्ती की गयी उनको सलाह दी गयी की यहां इस समय कोई न्यूरोसर्जन नहीं है. लेकिन उन्होने यहीं इलाज करने की जिद की. हालांकी उन्होने ये बात लिखित में भी दी है कि मेरा मरीज यहां भर्ती है और उसका इलाज हम यहीं करा रहे हैं. 4 बजे डेथ हो गयी. इसी कारण परिजनों ने यहां खूब तोड़ फोड़ की.
-सुखवीर सिंह, सीएमएस