बिजनौरः जनपद में एक भतीजे ने चाची के साथ अवैध संबंधों के चलते चाचा की हत्या करने के मामले में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी भतीजे ने चाचा की हत्या अपने साथियों के साथ मिलकर डंडों से पीट-पीटकर की थी. इसके बाद शव को सड़क किनारे छोड़कर फरार हो गया. पुलिस ने मामले में कार्रवाई करते हुए भतीजे समेत चाची और अन्य दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.
14 जनवरी को मिला था शव
बता दें कि अफजलगढ़ थाना क्षेत्र में 14 जनवरी को वीर सिंह का शव हरपुर सड़क किनारे पड़ा मिला था. वीर सिंह की हत्या डंडे से सर पर वार करके की गई थी. इस हत्या को लेकर वीर सिंह के भाई रामगोपाल ने गांव के ही कुछ युवकों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कराया था.
भतीजा ही निकला हत्यारा
पुलिस ने तहरीर के आधार पर जब गहनता से जांच की तो पता चला व्यक्ति की हत्यारा कोई और नहीं उसका सगा भतीजा सोमपाल निकला. पूछताछ में भतीजे सोमपाल ने बताया कि मृतक चाचा वीर सिंह पशुओं के नाल लगाने का काम करता था. वह भी चाचा के साथ ही काम करता था. करीब दो वर्ष पहले उसके चाचा की पत्नी सुशीला से अवैध संबंध हो गए थे.
चाची से थे अवैध संबंध
सोमपाल ने बताया कि लगभग दो माह पहले उसके चाचा ने उसे आपत्तिजनक स्थिति में पकड़ लिया था. जिसके बाद चाचा ने पत्नी सुशीला के साथ मारपीट भी की थी. तभी से आरोपी सोमपाल चाचा से बदला लेना चाह रहा था. इसी को लेकर भतीजे ने अपने दो साथियों लवकुश और अनस सहित चाची सुशीला के साथ मिलकर चाचा की डंडे से प्रहार करके मौत के घाट उतारा था.
सोमपाल के उसके चाची के साथ अवैध संबंध थे. जिसको लेकर सोमपाल ने अपने साथियों और सुशीला चाची के साथ योजनाबद्ध तरीके से अपने चाचा के सर पर डंडे से प्रहार कर मौत के घाट उतारा था. पुलिस ने रविवार को सभी आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने इनके पास से हत्या में शामिल खून से सना हुआ डंडा भी बरामद किया है. हत्या में उपयोग की गई मोटरसाइकिल को भी बरामद कर लिया है.
डॉ. धर्मवीर सिंह, एसपी