बिजनौर: पूरा देश इस समय कोरोना से जंग लड़ रहा है और इस जंग में स्वास्थ्य विभाग की भूमिका सबसे महत्त्वपूर्ण है, लेकिन बिजनौर का स्वस्थ्य विभाग अभी भी अपनी खाना पूर्ति की आदत से बाज नहीं आ रहा है. हालांकि अभी गनीमत यह है कि बिजनौर में एक भी कोरोना पॉजिटिव केस सामने नहीं आया है, लेकिन जो लापरवाही बिजनौर का स्वास्थ्य विभाग दिखा रहा है उसे देखते हुए यह नहीं कहा जा सकता कि जिले में कोई मरीज नहीं हो सकता.
![negligence can increase in corona patient](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/up-bij-02-border-checking-pkg-up10025_06042020140011_0604f_1586161811_152.jpg)
वैसे तो गृह मंत्रालय की सख्ती के बाद पुलिस ने जिले की सभी सीमाओं को पूरी तरह सील कर दिया है, लेकिन इमरजेंसी सेवाओं में लगे और अनुमति लेकर यात्रा कर रहे सैकड़ों लोग अभी भी जिले की सीमा पार कर आ रहे है. ऐसे में अगर बॉर्डर चेकपोस्ट पर ही आने जाने वाले लोगों की स्वास्थ्य की जांच हो जाये और उन्हें वहीं सैनिटाइज करके जिले में प्रवेश करनें दिया जाये तो बाहर से संक्रमण आने का खतरा न के बराबर रह जायेगा.
हालांकि बिजनौर का स्वास्थ्य विभाग इससे बिल्कुल आंखे मूंदे बैठा है. मुख्य चिकित्साधिकारी से बात की तो उन्होंने बताया कि उनके पास जिले की सीमाओं की चेकपोस्ट पर स्वास्थ्य कर्मी तैनात करने का कोई प्रावधान नहीं है. पुलिस की ओर से बुलाये जाने पर सर्विलांस स्वस्थ्य टीम भेजी जाती है.