बिजनौर: पीएम मोदी ने 15 अगस्त को लाल किले से जल बचाने के लिए देश वासियों से अपील की थी. शनिवार को बिजनौर भाजपा सदर विधायक सूचि चौधरी के पति जल संरक्षण के तहत सैकड़ों समर्थकों संग तालाब की सफाई अभियान में जुट गये.
इसे भी पढे़ें:- बिजनौर: घूसखोर जूनियर इंजीनियर एंटी करप्शन टीम के हत्थे चढ़ा
विधायक के पति ने की तालाब की सफाई
ग्राम वाजीदपुर में स्थित एक तालाब सैकड़ों सालों से है, जिसे समंदर सोख नाम की घास ने गंदा बनाकर रख दिया है. पूरे गांव का पानी इसी तालाब में जाता है, लेकिन तालाब की सफाई न होने से गांव वालों को काफी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा था.
गांव वालों ने इसकी शिकायत भाजपा विधायक सूचि चौधरी के पति ऐश्वर्य चौधरी से की तो उन्होंने गांव वालों को भरोसा दिलाया कि जल्दी ही तालाब की सफाई करा दी जायेगी. शनिवार को ऐश्वर्य चौधरी ने पीएम मोदी की जल संरक्षण योजना को धरातल पर उतारने का बीड़ा उठाया तो जिले के अफसरों में हड़कंप मच गया. उन्होंने अपनी सैकड़ों सदस्यों को लेकर खुद भी तालाब में उतर गये और 35 बीघे के बड़े तालाब को साफ करने की ठान ली. इतना ही नहीं नेता ने 10 ट्रैक्टर-ट्राली भी लगाई ताकि तालाब से निकलने वाली घास को अन्य जगह ले जाकर डाला जा सके.