बिजनौर: नहटौर थाना क्षेत्र में शुक्रवार को एक बंद पड़ी दुकान में 6 दिन से लापता युवक का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई. पुलिस पूछताछ में पता चला है कि युवक 30 अक्टूबर को अपने दोस्त के साथ घुमने के लिए घर से निकला था. लेकिन वह वापस घर नहीं लौटा. पड़ोस में ही रह रहे लोगों को जब दुकान से बदबू आई तो इसकी शिकायत पुलिस से की. मौके पर पहुंची पुलिस ने जब दुकान का शटर खोला तो उसमें युवक की लाश मिली है. पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए बिजनौर पोस्टमार्टम हाउस भेज दिया है.
पुलिस के मुताबिक, नहटौर थाना क्षेत्र के मोहल्ला गुली तालाब का रहने वाला मोहम्मद सलमान 30 अक्टूबर को अपने दोस्त के साथ घुमने के लिए निकला था. सलमान इसके बाद घर नहीं लौटा. सलमान के परिजनों ने नहटौर थाने में गुमशुदगी दर्ज कराई थी. वहीं, शुक्रवार को सलमान की लाश एक बंद दुकान से मिली है. पुलिस ने परिजनों की तहरीर के आधार पर अज्ञात लोगों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया है.
इस घटना पर नहटौर थाना के इंस्पेक्टर पंकज का कहना है कि आज लोगों की सूचना पर जब पुलिस बंद पड़े दुकान में गई तो वहां पर सलमान की लाश मिली है. परिजनों की पूछताछ से पता चला है कि सलमान 30 अक्टूबर को अपने दोस्त के साथ गया था. बरहाल पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज करके फरार दोस्त की तलाश में जुट गई है.
यह भी पढ़ें: श्मशान में रहने वाले बाबा की धारदार हथियार से हत्या, किन्नर पर हत्या का आरोप