ETV Bharat / state

बिजनौर में लापता बच्ची का नाले में मिला शव, दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका - बिजनौर में बच्ची की हत्या

Missing Girl Found Dead in Bijnor: डॉग स्क्वायड और पुलिस की टीम ने बच्ची के शव को नाले व डंपिंग ग्राउंड के पास से बरामद किया. घटना के खुलासे के लिए पुलिस ने चार टीमों को लगाया है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jan 10, 2024, 9:05 AM IST

घटना के बारे में जानकारी देते एसपी बिजनौर नीरज जादौन.

बिजनौर: लापता बच्ची का शव बुधवार की सुबह मिलने से उत्तर प्रदेश के बिजनौर जनपद के नेहटौर थाना क्षेत्र में सनसनी फैल गई. बच्ची मंगलवार को अपने घर से लापता हुई थी. परिजनों ने इसकी सूचना थाने में भी दी थी. जब पुलिस डॉग स्क्वॉड के जरिए बच्ची को तलाश कर रही थी तभी शव एक नाले में पड़ा मिला. घटना को लेकर हत्या की भी आशंका जताई जा रही है. पुलिस ने बच्ची के शव का पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

बिजनौर जिले के नेहटौर थाना क्षेत्र के मोहल्ला छापेग्राम के रहने वाली 7 साल की बच्ची मंगलवार को घर के सामने से अचानक गायब हो गई. परिजनों ने बच्ची की गुमशुदगी भी थाने में दर्ज कराई थी. बुधवार सुबह बच्ची का शव पास के ही एक नाले में पड़ा मिला है. घटना को लेकर ये भी पता चला है की गलत नियत से पहले बच्ची को आगवा किया गया और बाद में उसकी हत्या करके शव को नाले में फेक दिया गया.

बरहाल परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. मौके पर एसपी नीरज कुमार जादौन ,एसपी ग्रामीण रामअर्ज, सहित पुलिस के आला अफसर पहुंचे और घटनास्थल का निरीक्षण कर जल्द घटना के खुलासे के लिए चार टीमों का गठन किया है. मामले में एसपी नीरज कुमार जादौन का कहना है कि दोपहर को नहटौर के रहने वाले एक व्यक्ति ने अपनी बच्ची के गायब होने की सूचना दी थी.

सूचना पर पुलिस की मल्टीपल टीमें बच्चों की तलाश के लिए लगाई गई थीं. डॉग स्क्वायड और पुलिस की टीम ने बच्ची के शव को नाले व डंपिंग ग्राउंड के पास से बरामद किया है. घटना के खुलासे के लिए चार टीमों को लगाया गया है. जल्द ही घटना का खुलासा करके आरोपी को गिरफ्तार किया जाएगा.

ये भी पढ़ेंः कोयले की अंगीठी ने ली पांच की जान, ठंड से बचने के लिए कमरे में जलाकर सो गए थे परिवार के लोग

घटना के बारे में जानकारी देते एसपी बिजनौर नीरज जादौन.

बिजनौर: लापता बच्ची का शव बुधवार की सुबह मिलने से उत्तर प्रदेश के बिजनौर जनपद के नेहटौर थाना क्षेत्र में सनसनी फैल गई. बच्ची मंगलवार को अपने घर से लापता हुई थी. परिजनों ने इसकी सूचना थाने में भी दी थी. जब पुलिस डॉग स्क्वॉड के जरिए बच्ची को तलाश कर रही थी तभी शव एक नाले में पड़ा मिला. घटना को लेकर हत्या की भी आशंका जताई जा रही है. पुलिस ने बच्ची के शव का पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

बिजनौर जिले के नेहटौर थाना क्षेत्र के मोहल्ला छापेग्राम के रहने वाली 7 साल की बच्ची मंगलवार को घर के सामने से अचानक गायब हो गई. परिजनों ने बच्ची की गुमशुदगी भी थाने में दर्ज कराई थी. बुधवार सुबह बच्ची का शव पास के ही एक नाले में पड़ा मिला है. घटना को लेकर ये भी पता चला है की गलत नियत से पहले बच्ची को आगवा किया गया और बाद में उसकी हत्या करके शव को नाले में फेक दिया गया.

बरहाल परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. मौके पर एसपी नीरज कुमार जादौन ,एसपी ग्रामीण रामअर्ज, सहित पुलिस के आला अफसर पहुंचे और घटनास्थल का निरीक्षण कर जल्द घटना के खुलासे के लिए चार टीमों का गठन किया है. मामले में एसपी नीरज कुमार जादौन का कहना है कि दोपहर को नहटौर के रहने वाले एक व्यक्ति ने अपनी बच्ची के गायब होने की सूचना दी थी.

सूचना पर पुलिस की मल्टीपल टीमें बच्चों की तलाश के लिए लगाई गई थीं. डॉग स्क्वायड और पुलिस की टीम ने बच्ची के शव को नाले व डंपिंग ग्राउंड के पास से बरामद किया है. घटना के खुलासे के लिए चार टीमों को लगाया गया है. जल्द ही घटना का खुलासा करके आरोपी को गिरफ्तार किया जाएगा.

ये भी पढ़ेंः कोयले की अंगीठी ने ली पांच की जान, ठंड से बचने के लिए कमरे में जलाकर सो गए थे परिवार के लोग

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.