ETV Bharat / state

बिजनौर में बदमाशों के हौसले बुलंद, दिनदहाड़े दुकान से लूटे डेढ़ लाख रुपये - चांदपुर थाना क्षेत्र

उत्तर प्रदेश के बिजनौर जिले में बदमाशों ने दिनदहाड़े एक दुकान से करीब डेढ़ लाख रुपये लूट लिए. यह लूट तमंचे की नोंक पर की गई. मौके पर पहुंचे एसपी का कहना है कि जल्द ही घटना का खुलासा कर दिया जाएगा. मामला चांदपुर थाना क्षेत्र का है.

robbed in airtel money transfer shop in bijnor
बिजनौर में बदमाशों ने दिनदहाड़े दुकान से लूटे डेढ़ लाख रुपये.
author img

By

Published : Nov 27, 2020, 6:42 PM IST

बिजनौर: जिले में लगातार क्राइम की घटनाओं में इजाफा हो रहा है. इसी कड़ी में शुक्रवार को चांदपुर थाना क्षेत्र के मोहल्ला गोकुल नगर में एक एयरटेल मनी ट्रांसफर शॉप पर दिनदहाड़े घुसकर बदमाशों ने तमंचे की नोंक पर करीब डेढ़ लाख रुपये लूटकर फरार हो गए. सूचना मिलने पर पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया. आनन-फानन में मौके पर पहुंची पुलिस ने आसपास के लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाला है, लेकिन अभी तक लुटेरों का कुछ पता नहीं चल सका.

मौके पर पहुंचे एसपी.

क्या है पूरा मामला
चांदपुर थाना क्षेत्र के मोहल्ला गोकुल नगर के एयरटेल मनी ट्रांसफर शॉप में शुक्रवार को दिनदहाड़े बाइक पर सवार कुछ अज्ञात बदमाश अचानक से घुस आए और दुकान में रखा लगभग डेढ़ लाख रुपये तमंचे की नोंक पर लेकर फरार हो गए. एयरटेल शॉप पर काम करने वाले पंकज ने इस घटना की सूचना चांदपुर थाना क्षेत्र की पुलिस को दी, जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घटना की जांच करते हुए आसपास के सीसीटीवी फुटेज को खंगाला, लेकिन अभी तक लूट करने आए बदमाशों का कुछ पता नहीं चल पाया है.

मौके पर पहुंचे एसपी
सूचना पाकर मौके पर पहुंचे एसपी डॉ. धर्मवीर सिंह ने आसपास के लोगों से बातचीत की. साथ ही एयरटेल मनी ट्रांसफर दुकान का निरीक्षण किया. उन्होंने कहा कि जल्द ही घटना का खुलासा कर दिया जाएगा.

बिजनौर: जिले में लगातार क्राइम की घटनाओं में इजाफा हो रहा है. इसी कड़ी में शुक्रवार को चांदपुर थाना क्षेत्र के मोहल्ला गोकुल नगर में एक एयरटेल मनी ट्रांसफर शॉप पर दिनदहाड़े घुसकर बदमाशों ने तमंचे की नोंक पर करीब डेढ़ लाख रुपये लूटकर फरार हो गए. सूचना मिलने पर पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया. आनन-फानन में मौके पर पहुंची पुलिस ने आसपास के लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाला है, लेकिन अभी तक लुटेरों का कुछ पता नहीं चल सका.

मौके पर पहुंचे एसपी.

क्या है पूरा मामला
चांदपुर थाना क्षेत्र के मोहल्ला गोकुल नगर के एयरटेल मनी ट्रांसफर शॉप में शुक्रवार को दिनदहाड़े बाइक पर सवार कुछ अज्ञात बदमाश अचानक से घुस आए और दुकान में रखा लगभग डेढ़ लाख रुपये तमंचे की नोंक पर लेकर फरार हो गए. एयरटेल शॉप पर काम करने वाले पंकज ने इस घटना की सूचना चांदपुर थाना क्षेत्र की पुलिस को दी, जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घटना की जांच करते हुए आसपास के सीसीटीवी फुटेज को खंगाला, लेकिन अभी तक लूट करने आए बदमाशों का कुछ पता नहीं चल पाया है.

मौके पर पहुंचे एसपी
सूचना पाकर मौके पर पहुंचे एसपी डॉ. धर्मवीर सिंह ने आसपास के लोगों से बातचीत की. साथ ही एयरटेल मनी ट्रांसफर दुकान का निरीक्षण किया. उन्होंने कहा कि जल्द ही घटना का खुलासा कर दिया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.