ETV Bharat / state

अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री का बयान, पसमांदा मुस्लिम समाज की तरक्की को लेकर सपा और बसपा परेशान - मुस्लिम समाज के लोग

लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर भाजपा ने तैयारियां शुरू कर दी है. इसको लेकर अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री दानिश आजाद अंसारी बिजनौर पहुंचे और मीडिया से बातचीत करते हुए विपक्षियों पर जमकर निशाना साधा.

etv bharat
अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री
author img

By

Published : Feb 6, 2023, 10:47 PM IST

बिजनौर: आगामी लोकसभा चुनाव 2024 की तैयारी भाजपा ने अभी से ही शुरू कर दी है. यही वजह है कि मुस्लिमो को रिझाने के लिए सोमवार को अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री दानिश आजाद अंसारी जनपद पहुंचे. जहां उन्होंने भाजपा सरकार द्वारा किए गए विकास कार्यों को गिनवाया.

दरअसल, यूपी सरकार के अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री दानिश आजाद अंसारी सोमवार को नहटौर में आयोजित पसमांदा समाज के सम्मेलन में निजी फार्म हॉउस में पहुंचे थे. मंत्री दानिश ने जनता को संबोधित करते हुए कहा कि भाजपा सरकार पसमांदा समाज के मुस्लिम बुनकर की ओर ध्यान दे रही है. साथ ही पसमांदा समाज के लोगों से मंत्री दानिश आजाद ने आगामी लोकसभा चुनाव में बीजेपी को वोट देने की अपील की है. साथ ही आजाद ने कहा कि आज योगी आदित्यनाथ की सरकार में हमारा मुस्लिम समाज तरक्की की नई ऊंचाइयों को छू रहा है. इस तरक्की को लेकर समाजवादी पार्टी और बसपा परेशान है.

उन्होंने कहा कि समाजवादी परेशान इसलिए हैं की यह मुस्लिमो को अपना वोट बैंक समझते है. अब मुस्लिम समाज के लोग योगी और मोदी की डबल इंजन की सरकार में आगे बढ़ रहा है. मुस्लिम बच्चा शिक्षित हो रहा है और इससे अपना भारत भी सशक्त हो रहा है. मुस्लिम समाज के लोगों को रोजगार मिल रहा है. साथ ही अब हमारे समाज के लोग उद्योग लगा रहे हैं. हाल ही में मुरादाबाद के सपा सांसद एसटी हसन ने बयान देते हुआ कहा था कि भाजपा मुस्लिमो पर जुल्म करती है. इसी पर दानिश आजाद ने अब पलटवार करते हुए कहा कि समाजवादी पार्टी हिंदू-मुस्लिम की राजनीति करती है.

यह भी पढ़ें- Akhilesh Yadav said आरक्षित पदों को समाप्त करने की साजिश कर रही भाजपा, पिछड़ों-दलितों के लिए कही यह बात

बिजनौर: आगामी लोकसभा चुनाव 2024 की तैयारी भाजपा ने अभी से ही शुरू कर दी है. यही वजह है कि मुस्लिमो को रिझाने के लिए सोमवार को अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री दानिश आजाद अंसारी जनपद पहुंचे. जहां उन्होंने भाजपा सरकार द्वारा किए गए विकास कार्यों को गिनवाया.

दरअसल, यूपी सरकार के अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री दानिश आजाद अंसारी सोमवार को नहटौर में आयोजित पसमांदा समाज के सम्मेलन में निजी फार्म हॉउस में पहुंचे थे. मंत्री दानिश ने जनता को संबोधित करते हुए कहा कि भाजपा सरकार पसमांदा समाज के मुस्लिम बुनकर की ओर ध्यान दे रही है. साथ ही पसमांदा समाज के लोगों से मंत्री दानिश आजाद ने आगामी लोकसभा चुनाव में बीजेपी को वोट देने की अपील की है. साथ ही आजाद ने कहा कि आज योगी आदित्यनाथ की सरकार में हमारा मुस्लिम समाज तरक्की की नई ऊंचाइयों को छू रहा है. इस तरक्की को लेकर समाजवादी पार्टी और बसपा परेशान है.

उन्होंने कहा कि समाजवादी परेशान इसलिए हैं की यह मुस्लिमो को अपना वोट बैंक समझते है. अब मुस्लिम समाज के लोग योगी और मोदी की डबल इंजन की सरकार में आगे बढ़ रहा है. मुस्लिम बच्चा शिक्षित हो रहा है और इससे अपना भारत भी सशक्त हो रहा है. मुस्लिम समाज के लोगों को रोजगार मिल रहा है. साथ ही अब हमारे समाज के लोग उद्योग लगा रहे हैं. हाल ही में मुरादाबाद के सपा सांसद एसटी हसन ने बयान देते हुआ कहा था कि भाजपा मुस्लिमो पर जुल्म करती है. इसी पर दानिश आजाद ने अब पलटवार करते हुए कहा कि समाजवादी पार्टी हिंदू-मुस्लिम की राजनीति करती है.

यह भी पढ़ें- Akhilesh Yadav said आरक्षित पदों को समाप्त करने की साजिश कर रही भाजपा, पिछड़ों-दलितों के लिए कही यह बात

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.