बिजनौर: जिला अस्पताल में जांच कराने के लिए अस्पताल परिसर में प्रवासी मजदूरों की लंबी कतार लगी हुई है. स्वास्थ्य परीक्षण करने के बाद सभी मजदूरों को 14 दिन के लिए होम क्वारंटाइन कर दिया जाएगा.
मजदूरों के आने का सिलसिला जारी
उत्तर प्रदेश सरकार सहित सभी राज्यों की सरकारें प्रवासी मजदूरों को गन्तव्य तक पहुंचाने का प्रयास कर रही हैं. बिजनौर जिले में भी रोजाना सैकड़ों की संख्या में मजदूरों के आने का सिलसिला जारी है. ऐसे में हर रोज जिला अस्पताल में तकरीबन 200 से 250 मजदूरों का स्वास्थ्य परीक्षण किया जा रहा है.
हो रही थर्मल स्क्रीनिंग
चिकित्सक यासिर हुसैन ने बताया कि अस्पताल आने वाले सभी मजदूरों की थर्मल स्क्रीनिंग की जा रही है. बाद में उनकी कॉन्टैक्ट हिस्ट्री के बारे में पता किया जा रहा है. किसी भी तरह के लक्षण पाए जाने पर जांच के लिए सैंपल भेजा जा रहा है. जिस किसी मजदूर की स्वास्थ्य संबंधी कोई शिकायत नहीं है, उन्हें 14 दिन के लिए होम क्वारंटाइन किया जा रहा है.