बिजनौर: कोरोना वायरस को लेकर जहां सभी देशों में हाई अलर्ट जारी है. तो वहीं स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर पूरे भारत में मंत्रियों और कैबिनेट मंत्रियों का दौरा लगातार जारी है. इसी को लेकर जनपद के प्रभारी मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने गुरुवार को जिला अस्पताल पहुंचकर कोरोना वायरस के आइसोलेशन वार्ड का जायजा लिया. साथ ही जायजा लेने के साथ-साथ प्रभारी मंत्री ने स्वास्थ्य सेवाओं संबंधित डॉक्टरों से बातचीत भी की. साथ ही कोरोना वायरस के संदिग्ध मरीज पाए जाने पर उनको तुरंत उचित उपचार दिलाए जाने के लिए दिशा निर्देश दिए.
प्रभारी मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने जिला अस्पताल के डॉक्टर व कर्मचारियों की मीटिंग लेते हुए उन्हें निर्देशित किया कि उन्हें डरने की जरूरत नहीं है, बल्कि सचेत रहकर लोगों को जागरूक करने की जरूरत है, कि किस तरीके से वह इस बीमारी से बच सकते हैं. साथ ही साथ इस बीमारी से संबंधित कोई भी अगर संदिग्ध व्यक्ति अस्पताल में आता है या किसी के माध्यम से पता चलता है तो उस व्यक्ति को तुरंत अस्पताल लाकर उसका उपचार करें. किसी भी तरह की कोई भी अव्यवस्था न हो इसके लिए सारे इंतजाम पहले से ही करके रखें जाए.
इसे भी पढ़ें: बिजनौर में मीट कारोबारी की गला घोंटकर हत्या
प्रभारी मंत्री ने बताया कि मुख्यमंत्री व देश के पीएम मोदी के आदेश पर सभी मंत्री व कैबिनेट मंत्री अपने-अपने क्षेत्र के जिला अस्पताल का दौरा कर रहे हैं. साथ ही कोरोना वायरस से बचाव के लिए बने आइसोलेशन वार्ड का जायजा ले रहे हैं.