ETV Bharat / state

बिजनौर: हॉटस्पॉट क्षेत्रों में ड्रोन से रखी जा रही नजर, नियम तोड़ने पर होगी कार्रवाई - बिजनौर लॉकडाउन न्यूज

उत्तर प्रदेश के बिजनौर में जिला प्रशासन अलग-अलग थाना क्षेत्रों में बनाए गए हॉटस्पॉट और लॉकडाउन का उल्लंघन करने वालों पर ड्रोन से निगरानी कर रहा है. लॉकडाउन के नियम को तोड़ने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

प्रशासन हॉटस्पॉट क्षेत्रों में ड्रोन से नजर रख रहा है.
प्रशासन हॉटस्पॉट क्षेत्रों में ड्रोन से नजर रख रहा है.
author img

By

Published : Apr 29, 2020, 3:45 PM IST

Updated : May 29, 2020, 11:56 AM IST

बिजनौर: जिले में बढ़ रहे कोरोना मरीजों की संख्या को देखते हुए जिला प्रशासन ने हॉटस्पॉट क्षेत्रों में ड्रोन से निगरानी करने का निर्णय किया. जिले में अलग-अलग थाना क्षेत्रों में बनाए गए 17 हॉटस्पॉट और लॉकडाउन का उल्लंघन करने वालों पर अब ड्रोन से निगरानी रखी जा रही है. जिले में अब तक कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 29 हो गई है.

लॉकडाउन के नियम को लेकर प्रशासन द्वारा लोगों से घरों में रहने की अपील की जा रही है. इसके बावजूद लोग लॉकडाउन का पालन नहीं कर रहे हैं. ऐसे लोगों पर प्रशासन अब ड्रोन से नजर रख रहा है और लॉकडाउन के नियम को तोड़ने वालों पर प्रशासन कड़ी कार्रवाई भी करेगा.

जिले के चांदपुर क्षेत्र के मोहल्ला शाह चंदन में मंगलवार को एक निजी चिकित्सक कोरोना से संक्रमित मिला था. वहीं चिकित्सक की पत्नी भी बुधवार को कोरोना से संक्रमित मिली है. ये दोनों मेरठ के मेडिकल कॉलेज में इलाज के लिए भर्ती है. इसके बाद बिजनौर में कुल कोरोना मरीजों की संख्या अब 29 हो गई है.

डीएम रमाकान्त पांडेय ने फोन पर जानकारी देते हुए बताया कि सभी हॉटस्पॉट जगहों पर प्रशासन की कड़ी नजर है. लॉकडाउन नियमों का पालन कराने के लिये ड्रोन कैमरे का भी सहारा लिया जा रहा है.

ये भी पढ़ें- बिजनौरः क्वारंटाइन जमातियों की कोरोना रिपोर्ट निगेटिव, भेजा गया घर

बिजनौर: जिले में बढ़ रहे कोरोना मरीजों की संख्या को देखते हुए जिला प्रशासन ने हॉटस्पॉट क्षेत्रों में ड्रोन से निगरानी करने का निर्णय किया. जिले में अलग-अलग थाना क्षेत्रों में बनाए गए 17 हॉटस्पॉट और लॉकडाउन का उल्लंघन करने वालों पर अब ड्रोन से निगरानी रखी जा रही है. जिले में अब तक कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 29 हो गई है.

लॉकडाउन के नियम को लेकर प्रशासन द्वारा लोगों से घरों में रहने की अपील की जा रही है. इसके बावजूद लोग लॉकडाउन का पालन नहीं कर रहे हैं. ऐसे लोगों पर प्रशासन अब ड्रोन से नजर रख रहा है और लॉकडाउन के नियम को तोड़ने वालों पर प्रशासन कड़ी कार्रवाई भी करेगा.

जिले के चांदपुर क्षेत्र के मोहल्ला शाह चंदन में मंगलवार को एक निजी चिकित्सक कोरोना से संक्रमित मिला था. वहीं चिकित्सक की पत्नी भी बुधवार को कोरोना से संक्रमित मिली है. ये दोनों मेरठ के मेडिकल कॉलेज में इलाज के लिए भर्ती है. इसके बाद बिजनौर में कुल कोरोना मरीजों की संख्या अब 29 हो गई है.

डीएम रमाकान्त पांडेय ने फोन पर जानकारी देते हुए बताया कि सभी हॉटस्पॉट जगहों पर प्रशासन की कड़ी नजर है. लॉकडाउन नियमों का पालन कराने के लिये ड्रोन कैमरे का भी सहारा लिया जा रहा है.

ये भी पढ़ें- बिजनौरः क्वारंटाइन जमातियों की कोरोना रिपोर्ट निगेटिव, भेजा गया घर

Last Updated : May 29, 2020, 11:56 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.