बिजनौर: जिले के नांगल सोती थाना क्षेत्र की युवती एक युवक के साथ 7 जून को चली गई थी. इसी के मद्देनजर युवती की बरामदगी को लेकर हिंदू संगठन के कार्यकर्ताओं ने पुलिस कार्रवाई से नाराज होकर क्षेत्र में एक पंचायत कर प्रशासन को कड़ी चेतावनी दी है. कार्यकर्ताओं ने कहा है कि अगर पुलिस प्रशासन जल्द युवती को नहीं बरामद करता है तो सभी हिंदू संगठन के लोग थाने पर पहुंचकर प्रदर्शन करने को मजबूर हो जाएंगे. एसडीएम के पहुंचने पर हिंदू संगठन के कार्यकर्ताओं ने कुछ समय के लिए प्रदर्शन को स्थगित करते हुए पंचायत को समाप्त कर दिया.
7 जून को नांगल सोती थाना क्षेत्र की एक युवती एक युवक के साथ फरार हो गई थी. युवती की बरामदगी को लेकर हिंदू संगठन के बजरंग दल सहित हिंदू युवा वाहिनी और अन्य हिंदू संगठन पहले भी थाने का घेराव कर चुके हैं. युवती की बरामदगी न होने पर हिंदू संगठन के लोगों ने क्षेत्र में पंचायत कर पुलिस प्रशासन को कड़ी चेतावनी दी है. इसके साथ ही युवती की बरामदगी की मांग की है.
हिंदू जागरण मंच के प्रांतीय नेता जितेंद्र बैस ने कहा कि किसी भी हालत में युवती की बराबरी होनी चाहिए. जब तक युवती बरामद नहीं होगी संगठन शांति से नहीं बैठेगा. मौके पर पहुंची एसडीएम संगीता सिंह ने पंचायत कर रहे हिंदू संगठन के कार्यकर्ताओं को समझा-बुझाकर मामला शांत करवाया. इसके साथ ही जल्द ही लड़की की बरामद करने की बात कही है. इसके बाद हिंदू संगठन के कार्यकर्ताओं ने पंचायत को खत्म कर दिया.