बिजनौर: जिले में बीती रात बदमाशों ने प्लाईवुड व्यापारी को गोली मार दी. गोली मारने के बाद बदमाशों ने व्यापारी के शोरूम में रखा रुपयों से भरा गल्ला लूट लिया. लूट की घटना को अंजाम देने के बाद बदमाश तमंचा लहराते हुए मौके से फरार हो गए. यह घटना थाने से कुछ ही दूरी पर हुई बतायी जा रही है. घायल व्यापारी को डॉक्टरों ने इलाज के लिए हायर सेंटर मेरठ रेफर कर दिया है.
शोरूम में दिया वारदात को अंजाम
थाना किरतपुर के नजीबाबाद रोड पर प्लाईवुड व्यापारी अंकुर रस्तोगी का एक बड़ा शोरूम है. बीती रात 7:30 बजे के आस-पास एक बाइक पर सवार तीन बदमाश शोरूम के अंदर घुसे. बदमाशों ने व्यापारी अंकुर रस्तोगी से रुपयों की मांग की. आरोप है कि रुपये न देने पर बदमाशों ने व्यापारी को गोली मार दी. वारदात को अंजाम देने के बाद बदमाश शोरूम में रखा रुपयों से भरा गल्ला लूट ले गए.
पुलिस बदमाशों की कर रही तलाश
एसपी संजीव त्यागी ने बताया कि कृष्णा ट्रेडर्स के व्यापारी को तीन अज्ञात बदमाशों ने गोली मार दी है. उनका कहना है कि घटनास्थल से 100 मीटर की दूरी पर लूटा हुआ गल्ला बरामद कर लिया गया है. गल्ले में कुछ रुपये भी पड़े मिलाे हैं. बताया जा रहा है कि गल्ले में 70 हजार रुपये थे. पुलिस बदमाशों की तलाश कर रही है. जल्द ही इस घटना का खुलासा किया जाएगा.