बिजनौर: घटना जिले के चांदपुर सियाऊ रेलवे स्टेशन की है. रेलवे स्टेशन पर शुक्रवार को लगभग 11 बजे ट्रेन से कटकर एक युवती की मौत हो गई. जीआरपी पुलिस ने पंचनामा भरकर शव परिजनों को सौंप दिया.
- घटना बिजनौर जिले के चांदपुर सियाऊ रेलवे स्टेशन की है.
- शुक्रवार को गजरौला से चलकर नजीबाबाद जाने वाली ट्रेन संख्या 54381 से कटकर एक अज्ञात किशोरी की मौत हो गई.
- जीआरपी प्रथम दृष्टया इसे आत्महत्या बता रही है.
- मृतका की शिनाख्त 28 वर्षीय कुमारी नीति शर्मा पुत्री कृष्ण कुमार शर्मा गांव गंधार ब्लॉक जलीलपुर के रूप में हुई.
- सोशल मीडिया पर तस्वीर देखकर परिजन घटनास्थल पर पहुंचे.
- परिजनों द्वारा कोई कार्रवाई न करने के आश्वासन पर जीआरपी ने पंचनामा भर शव परिजनों को सौंप दिया.
इसे भी पढ़ें- मथुराः राधा रानी अष्टमी को देखने के लिए लगा श्रद्धालुओं का ताता, सुरक्षा के कड़े इंतजाम