ETV Bharat / state

आंगन में सो रहे पूर्व प्रधान पति की गोली मारकर हत्या, हमलावरों की तलाश में जुटी पुलिस - Former President Sagar Singh

बिजनौर जिले के मंडावली थाना क्षेत्र में बदमाशों ने पूर्व प्रधान पति की गोली मारकर हत्या कर दी है. मौके पर पहुंची पुलिस ने प्रधान पति के शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजकर अज्ञात बदमाशों की तलाश में जुट गई है.

etv bharat
सागर सिंह
author img

By

Published : May 2, 2022, 3:46 PM IST

बिजनौरः जिले के मंडावली थाना क्षेत्र में पूर्व प्रधान पति की बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी. पूर्व प्रधान पति अपने घर के आंगन में सो रहा था, तभी रात में लगभग 1:30 बजे अज्ञात बदमाशों द्वारा उसके घर के आंगन में जाकर पूर्व प्रधान पति को गोली मार दी. इस घटना को लेकर मोहल्ले में सनसनी फैल गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने प्रधान पति के शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजकर अज्ञात बदमाशों की तलाश में जुट गई है.

थाना मंडावली क्षेत्र के रामपुर चट्ठा में रात 1:30 बजे पूर्व प्रधान पति सागर सैनी की अज्ञात बदमाशों द्वारा गोली मारकर हत्या करने का मामला संज्ञान में आया है. जानकारी के मुताबिक पुरानी दुश्मनी को लेकर अज्ञात बदमाशों द्वारा प्रधान पति की गोली मारकर हत्या की गई है. वहीं, परिजनों का कहना है कि पूर्व प्रधान पति सागर सिंह की गांव के ही कुछ लोगों से रंजिश चली आ रही थी. हो सकता है इस हत्या के पीछे पुरानी रंजिश हो. पुलिस हर पहलू पर छानबीन में जुट गई है. इस वारदात को लेकर एसपी ने गांव में भारी पुलिस बल तैनात कर दिया है. साथ ही पुलिस इस हत्या की गहनता से जांच पड़ताल में जुट गई है.

एसपी डॉ. धर्मवीर सिंह

पढ़ेंः सामने आई चंदौली पुलिस की कारस्तानी, चश्मदीद ने कहा- पहले पीटा और फिर पंखे से लटका दिया

एसपी डॉ. धर्मवीर सिंह ने बताया कि बीती रात को पूर्व प्रधान पति सागर सिंह की गोली मारकर अज्ञात बदमाशों द्वारा हत्या करने का मामला प्रकाश में आया था. इस घटना को लेकर मेरे और पुलिस टीम द्वारा घर की तलाशी ली गई है. शुरुआती दौर में पता चला है कि इस हत्या के पीछे पुरानी रंजिश हो सकती है. उन्होंने बताया कि पुलिस टीम को गठित कर दिया गया है, जल्द ही हत्यारोपी को गिरफ्तार करके हत्या का खुलासा किया जाएगा.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

बिजनौरः जिले के मंडावली थाना क्षेत्र में पूर्व प्रधान पति की बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी. पूर्व प्रधान पति अपने घर के आंगन में सो रहा था, तभी रात में लगभग 1:30 बजे अज्ञात बदमाशों द्वारा उसके घर के आंगन में जाकर पूर्व प्रधान पति को गोली मार दी. इस घटना को लेकर मोहल्ले में सनसनी फैल गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने प्रधान पति के शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजकर अज्ञात बदमाशों की तलाश में जुट गई है.

थाना मंडावली क्षेत्र के रामपुर चट्ठा में रात 1:30 बजे पूर्व प्रधान पति सागर सैनी की अज्ञात बदमाशों द्वारा गोली मारकर हत्या करने का मामला संज्ञान में आया है. जानकारी के मुताबिक पुरानी दुश्मनी को लेकर अज्ञात बदमाशों द्वारा प्रधान पति की गोली मारकर हत्या की गई है. वहीं, परिजनों का कहना है कि पूर्व प्रधान पति सागर सिंह की गांव के ही कुछ लोगों से रंजिश चली आ रही थी. हो सकता है इस हत्या के पीछे पुरानी रंजिश हो. पुलिस हर पहलू पर छानबीन में जुट गई है. इस वारदात को लेकर एसपी ने गांव में भारी पुलिस बल तैनात कर दिया है. साथ ही पुलिस इस हत्या की गहनता से जांच पड़ताल में जुट गई है.

एसपी डॉ. धर्मवीर सिंह

पढ़ेंः सामने आई चंदौली पुलिस की कारस्तानी, चश्मदीद ने कहा- पहले पीटा और फिर पंखे से लटका दिया

एसपी डॉ. धर्मवीर सिंह ने बताया कि बीती रात को पूर्व प्रधान पति सागर सिंह की गोली मारकर अज्ञात बदमाशों द्वारा हत्या करने का मामला प्रकाश में आया था. इस घटना को लेकर मेरे और पुलिस टीम द्वारा घर की तलाशी ली गई है. शुरुआती दौर में पता चला है कि इस हत्या के पीछे पुरानी रंजिश हो सकती है. उन्होंने बताया कि पुलिस टीम को गठित कर दिया गया है, जल्द ही हत्यारोपी को गिरफ्तार करके हत्या का खुलासा किया जाएगा.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.