ETV Bharat / state

घर बुलाकर बेटी के प्रेमी को पिता और भाइयों ने उतारा मौत के घाट, बेटी के सीने में भी मारी गोली - बिजनौर में हत्या

बिजनौर में एक पिता ने अपने 3 बेटों के साथ मिलकर बेटी के प्रेमी की गला दबाकर हत्याकर दी. पुलिस हत्या के इस मामले में 4 लोगों को गिरफ्तार कर कानूनी कार्रवाई कर रही है.

http://10.10.50.75:6060/reg-lowres/12-December-2022/up-bij-01-murder-pkg-up10025_12122022172142_1212f_1670845902_828.jpg
http://10.10.50.75:6060/reg-lowres/12-December-2022/up-bij-01-murder-pkg-up10025_12122022172142_1212f_1670845902_828.jpg
author img

By

Published : Dec 12, 2022, 7:42 PM IST

बिजनौरः जनपद में एक पिता ने अपनी बेटी के प्रेमी को घर बुलाकर हत्या कर दी. इसके बाद शव को गंगा के किनारे जंगल में फेंक दिया. हत्या करने के बाद बेटी के सीने में भी तमंचे से गोली मार दी और उसके प्रेमी पर आरोप लगा दिया. पुलिस ने सोमवार को इस हत्याकांड का खुलासा करते हुए लड़की के के पिता, भाई को गिरफ्तार कर लिया है.

बिजनौर में युवक की हत्या के खुलासे के बाद एसपी ने कही ये बातें..
एसपी देहात राम अर्ज के अनुसार शहर से सटे दारानगर गंज में इंद्रजीत नाम के युवक का पड़ोस की रहने वाली 10वीं में पढ़ने वाली छात्रा से एक साल से प्रेम प्रसंग चल रहा था. दो दिन पहले (10 दिसंबर) परिजनों ने बेटी को प्रेमी के साथ देख लिया था. इसके बाद लड़की के पिता श्रीराम ने उसके प्रेमी इंद्रजीत को अपने घर बुलाकर भूल जाने व छोड़ने की बात कही लेकिन प्यार उसने ऐसा करने से इनकार कर दिया. इस बात से आग बबूला हुए पिता ने अपने तीनों बेटों के साथ मिलकर इंद्रजीत की गला दबाकर हत्याकर दी. हत्या के बाद शव को गंगा के किनारे जंगल में फेंक दिया.

इसके बाद श्रीराम ने समाज व पुलिस को गुमराह किया. पूरे गांव को लड़की के पिता ने बताया कि इंद्रजीत ने घर में घुसकर मेरी बेटी के सीने में गोली मारकर फरार हो गया है. इतना ही नहीं उसने अपनी बेटी को जिला अस्पताल में भी भर्ती करा दिया है. पुलिस की गहन पूछताछ व छानबीन में पता चला कि प्रेमिका के पिता श्रीराम उसके तीन बेटों ने हत्या की है. इसके बाद पुलिस ने चारों को गिरफ्तार कर कानूनी कार्रवाई कर रही है. सोमवार को एसपी देहात राम अर्ज ने बताया कि आरोपी ने तमंचे में बारूद और छर्रे भरकर बेटी के सीने गोली चलाई थी. पुलिस ने जांच में खुलासा किया कि इस हत्या में पिता समेत उसके 3 बेटे शामिल थे. पुलिस ने सभी को गिरफ्तार कर जेले भेजने की कार्रवाई कर रही है.


यह भी पढ़ें-थाने के सामने सर्राफ की दुकान से 20 लाख की चोरी, व्यापारियों ने सड़क किया जाम

बिजनौरः जनपद में एक पिता ने अपनी बेटी के प्रेमी को घर बुलाकर हत्या कर दी. इसके बाद शव को गंगा के किनारे जंगल में फेंक दिया. हत्या करने के बाद बेटी के सीने में भी तमंचे से गोली मार दी और उसके प्रेमी पर आरोप लगा दिया. पुलिस ने सोमवार को इस हत्याकांड का खुलासा करते हुए लड़की के के पिता, भाई को गिरफ्तार कर लिया है.

बिजनौर में युवक की हत्या के खुलासे के बाद एसपी ने कही ये बातें..
एसपी देहात राम अर्ज के अनुसार शहर से सटे दारानगर गंज में इंद्रजीत नाम के युवक का पड़ोस की रहने वाली 10वीं में पढ़ने वाली छात्रा से एक साल से प्रेम प्रसंग चल रहा था. दो दिन पहले (10 दिसंबर) परिजनों ने बेटी को प्रेमी के साथ देख लिया था. इसके बाद लड़की के पिता श्रीराम ने उसके प्रेमी इंद्रजीत को अपने घर बुलाकर भूल जाने व छोड़ने की बात कही लेकिन प्यार उसने ऐसा करने से इनकार कर दिया. इस बात से आग बबूला हुए पिता ने अपने तीनों बेटों के साथ मिलकर इंद्रजीत की गला दबाकर हत्याकर दी. हत्या के बाद शव को गंगा के किनारे जंगल में फेंक दिया.

इसके बाद श्रीराम ने समाज व पुलिस को गुमराह किया. पूरे गांव को लड़की के पिता ने बताया कि इंद्रजीत ने घर में घुसकर मेरी बेटी के सीने में गोली मारकर फरार हो गया है. इतना ही नहीं उसने अपनी बेटी को जिला अस्पताल में भी भर्ती करा दिया है. पुलिस की गहन पूछताछ व छानबीन में पता चला कि प्रेमिका के पिता श्रीराम उसके तीन बेटों ने हत्या की है. इसके बाद पुलिस ने चारों को गिरफ्तार कर कानूनी कार्रवाई कर रही है. सोमवार को एसपी देहात राम अर्ज ने बताया कि आरोपी ने तमंचे में बारूद और छर्रे भरकर बेटी के सीने गोली चलाई थी. पुलिस ने जांच में खुलासा किया कि इस हत्या में पिता समेत उसके 3 बेटे शामिल थे. पुलिस ने सभी को गिरफ्तार कर जेले भेजने की कार्रवाई कर रही है.


यह भी पढ़ें-थाने के सामने सर्राफ की दुकान से 20 लाख की चोरी, व्यापारियों ने सड़क किया जाम

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.