बिजनौर: दिल्ली के गाजीपुर बॉर्डर पर किसानों का कृषि कानून के खिलाफ प्रदर्शन जारी है. इसी क्रम में 26 जनवरी को होने वाली ट्रैक्टर परेड में शामिल होने के लिए भी कई स्थानों से किसान निकल चुके हैं. परेड में शामिल होने के लिए बिजनौर जिले से भी कई किसान संगठन निकल चुके हैं. गणतंत्र दिवस पर होने वाली ट्रैक्टर परेड में शामिल होने के लिए बिजनौर जनपद से अब किसान नहीं जाएंगे. एसपी डॉ. धर्मवीर सिंह ने बताया कि 26 जनवरी को होने वाली परेड में कोई भी किसान संगठन शामिल होने नहीं जाएगा.
एसपी डॉ. धर्मवीर सिंह ने बताया कि किसी भी संगठन द्वारा 26 जनवरी को ट्रैक्टर परेड में शामिल होने का कोई भी कार्यक्रम अब प्रस्तावित नहीं है. गणतंत्र दिवस को देखते हुए पूरे जनपद में तैयारी चल रही है. सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस पूरी तरह तैयार है. बिजनौर जनपद से ट्रैक्टर परेड में शामिल होने के लिए कुछ किसान संगठन पहले ही जा चुके हैं. किसी भी किसान संगठन द्वारा आज या कल जाने का कोई भी कार्यक्रम प्रस्तावित नहीं है. जनपद से किसान संगठनों के लगभग 1,000 किसान ट्रैक्टर ट्रॉली से गाजीपुर बॉर्डर पहुंच चुके हैं.