बिजनौर: जनपद में खेत पर गए एक किसान की अज्ञात हमलावरों ने गोली मारकर हत्या कर दी. ग्रामीणों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने मामला दर्ज कर हत्या की जांच पड़ताल शुरू कर दी है. फिलहाल पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
जनपद के थाना कोतवाली देहात के बंसल गांव का रहने वाला बृजभान शुक्रवार को अपने खेतों पर लगभग 3 बजे फसलों को पानी देने के लिए गया था. इसी दौरान अज्ञात बदमाशों द्वारा किसान की गोली मारकर हत्या कर दी गई. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल से 315 बोर का तमंचा बरामद किया है. वहीं हत्या की सूचना पर परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.
ये भी पढ़ें: तेज बारिश और ओलावृष्टि में फसल नष्ट, किसान परेशान
एक किसान की तमंचे से गोली मारकर हत्या कर दी गई है. इस मामले को लेकर तफ्तीश की जा रही है. जल्द ही इस हत्या का खुलासा किया जाएगा.
-अर्चना सिंह, सीओ सिटी