बिजनौर: नहटौर थाना क्षेत्र में उस समय हड़कंप मच गया, जब हाईकोर्ट की नोटिस को तामील कराने गई पुलिस टीम पर घर की महिलाओं व लोगों ने पथराव कर दिया. इतना ही नहीं महिलाओं ने पुलिसकर्मियों की आंख में मिर्च पाउडर भी डाला दिया. इस हमले में एक एसआई चोटिल हो गए. फिलहाल पुलिस ने पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि बाकी लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है.
पूरा मामला नहटौर थाना क्षेत्र के अलीनगर गांव का है, जहां बीती रात इलाहाबाद हाईकोर्ट के आदेश कॉपर्स रिट के संबंध में मुल्जिम के घर हाईकोर्ट के समक्ष पेश होने के संबंध में नोटिस तामील कराने पुलिस टीम गई थी. इसी दौरान मुल्जिम के परिवार वालों ने पुलिस पर पथराव कर दिया. इतना ही नहीं घर की महिलाओं ने मिर्च पाउडर पुलिसकर्मियों की आंख में झोक दिया. इस हादसे में थाने के एक एसआई घायल हो गए, जिन्हें इलाज के लिये प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है.
पुलिस ने कार्रवाई करते हुए पांच लोगों को मौके से गिरफ्तार कर संगीन धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है. मामले की जांच शुरू कर दी गई है. नहटौर थाना क्षेत्र के अलीनगर गांव में पुलिस बल को तैनात किया गया है.
-डॉ. धर्मवीर सिंह, एसपी बिजनौर