बिजनौर: शहर में पॉलिथीन क्लीन अभियान के तहत डीएम रमाकांत पांडे ने खुद नालियों से पॉलिथीन निकाली. इस दौरान जिले के अफसर बगल झांकने को मजबूर हो गए. डीएम ने शहर में जगह-जगह घूमकर नालियों में अटकी पड़ी पॉलिथीन को अपने हाथों से निकालकर बाहर किया. उनके इस सराहनीय और प्रेरणादायक कार्य की शहर में हर जगह प्रशंसा हो रही है.
चलाया गया क्लीन पॉलिथीन अभियान-
- बिजनौर के डीएम ने पॉलिथीन क्लीन अभियान में नालियों में अटकी पड़ी पॉलीथीनों को अपने हाथों से बाहर निकाला.
- डीएम के इस सराहनीय कार्य के दौरान नगर के अन्य अधिकारी अगल-बगल झांक रहे थे.
- नगर पालिक के स्टाफ चुप्पी साधे हुए खड़े थे.
- बिजनौर जिले में ऐसे डीएम को पहली बार देखने को मिला है.
- छुट्टी के दिन सड़कों पर निकलकर स्वच्छता अभियान को बढ़ावा दिया.
- पुलिस और अन्य कर्मचारी भी डीएम के इस कार्य को देखते नजर आए.
- वहीं इस कार्य को देखकर गंदगी फैलाने वाली जनता भी शर्मसार हो गई.