ETV Bharat / state

बिजनौर: DM ने चलाया पॉलिथीन क्लीन अभियान - पॉलिथीन क्लीन अभियान

उत्तर प्रदेश के बिजनौर जिले में रविवार को डीएम ने पॉलिथीन क्लीन अभियान चलाया. इस अभियान के दौरान उन्होनें हाथों से नालियों में पड़ी पॉलिथीन को बाहर निकाला.

अभियान में सफाई करते डीएम.
author img

By

Published : Jul 28, 2019, 7:10 PM IST

बिजनौर: शहर में पॉलिथीन क्लीन अभियान के तहत डीएम रमाकांत पांडे ने खुद नालियों से पॉलिथीन निकाली. इस दौरान जिले के अफसर बगल झांकने को मजबूर हो गए. डीएम ने शहर में जगह-जगह घूमकर नालियों में अटकी पड़ी पॉलिथीन को अपने हाथों से निकालकर बाहर किया. उनके इस सराहनीय और प्रेरणादायक कार्य की शहर में हर जगह प्रशंसा हो रही है.

डीएम ने चलाया पॉलिथीन स्वच्छता अभियान.

चलाया गया क्लीन पॉलिथीन अभियान-

  • बिजनौर के डीएम ने पॉलिथीन क्लीन अभियान में नालियों में अटकी पड़ी पॉलीथीनों को अपने हाथों से बाहर निकाला.
  • डीएम के इस सराहनीय कार्य के दौरान नगर के अन्य अधिकारी अगल-बगल झांक रहे थे.
  • नगर पालिक के स्टाफ चुप्पी साधे हुए खड़े थे.
  • बिजनौर जिले में ऐसे डीएम को पहली बार देखने को मिला है.
  • छुट्टी के दिन सड़कों पर निकलकर स्वच्छता अभियान को बढ़ावा दिया.
  • पुलिस और अन्य कर्मचारी भी डीएम के इस कार्य को देखते नजर आए.
  • वहीं इस कार्य को देखकर गंदगी फैलाने वाली जनता भी शर्मसार हो गई.

बिजनौर: शहर में पॉलिथीन क्लीन अभियान के तहत डीएम रमाकांत पांडे ने खुद नालियों से पॉलिथीन निकाली. इस दौरान जिले के अफसर बगल झांकने को मजबूर हो गए. डीएम ने शहर में जगह-जगह घूमकर नालियों में अटकी पड़ी पॉलिथीन को अपने हाथों से निकालकर बाहर किया. उनके इस सराहनीय और प्रेरणादायक कार्य की शहर में हर जगह प्रशंसा हो रही है.

डीएम ने चलाया पॉलिथीन स्वच्छता अभियान.

चलाया गया क्लीन पॉलिथीन अभियान-

  • बिजनौर के डीएम ने पॉलिथीन क्लीन अभियान में नालियों में अटकी पड़ी पॉलीथीनों को अपने हाथों से बाहर निकाला.
  • डीएम के इस सराहनीय कार्य के दौरान नगर के अन्य अधिकारी अगल-बगल झांक रहे थे.
  • नगर पालिक के स्टाफ चुप्पी साधे हुए खड़े थे.
  • बिजनौर जिले में ऐसे डीएम को पहली बार देखने को मिला है.
  • छुट्टी के दिन सड़कों पर निकलकर स्वच्छता अभियान को बढ़ावा दिया.
  • पुलिस और अन्य कर्मचारी भी डीएम के इस कार्य को देखते नजर आए.
  • वहीं इस कार्य को देखकर गंदगी फैलाने वाली जनता भी शर्मसार हो गई.
Intro:एंकर।शहर में पॉलिथीन क्लीन अभियान के तहत नवांगत डीएम रमाकांत पांडे ने एक अनोखा रुख अपनाते हुए खुद नालियों से पॉलिथीन निकाली। इस दौरान जिले के अफसर बगल झांकने को मजबूर हो गये। डीएम द्वारा शहर में जगह जगह घूम कर नालियों में अटकी पड़ी पॉलिथीन को अपने हाथों से निकालकर बाहर किया गया। डीएम द्वारा शहर की जनता के लिए किए गए सराहनीय व प्रेरणादायक कार्य की हर और प्रशंसा हो रही है।

Body:वीओ।बिजनौर जिलाधिकारी द्वारा जब नालियों में अटकी पॉलीथीनो को खुद अपने ही हाथों से बाहर निकाला जा रहा तो नगर के अन्य अधिकारी अपनी बगले झांक रहे थे और नगर पालिक स्टाफ चुप्पी साधे खड़ा हुआ था। बिजनौर जिले में ऐसा डीएम पहली बार देखने को मिला है। जिसने छुट्टी के दिन सड़को पर निकलकर स्वछता अभियान को बढ़ावा देने के लिए खुद ही नालियों को साफ करते नजर आए।

बाईट।रमाकांत पाण्डेय।डीएम Conclusion:साथ ही इनके साथ गया पुलिस अमला और अन्य कर्मचारी बगल में खड़े होकर सिर्फ डीएम साहब के इस कार्य को देखते नजर आए।वंही इस कार्य को देखकर गंदगी फैलाने वाली जनता भी शर्मसार हुई।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.