बिजनौर: मंगलवार को जिलाधिकारी रमाकांत पांडे ने अधिकारियों के साथ शहर में सफाई अभियान चलाया. साथ ही पॉलिथीन क्लीन अभियान के तहत कूड़े के ढेर में पड़ी पॉलिथीन निकाली गई. शहर की सब्जी मंडी, फल मंडी और राम का चौराहा सहित अन्य जगहों पर सफाई अभियान चलाया गया. इतना ही नहीं डीएम रमाकांत पांडे ने खुद कूड़े के ढेर में से पॉलिथीन निकाली.
DM को देख अन्य लोग भी करने लगे सहयोग
स्वच्छता अभियान को लेकर बिजनौर के जिलाधिकारी रमाकांत पांडे मंगलवार को प्रसाशनिक अधिकारियों के साथ शहर की सड़कों पर उतरे. डीएम ने सड़क पर पड़ी गंदी पॉलीथिन को हटाकर उसे एक बोरी में डालकर सफाई की. डीएम को सफाई करते देख अन्य लोग भी सहयोग करने लगे. कुछ कर्मचारियों ने हाथों में बोरी ले रखी थी. इसमें इकट्ठी की गई पॉलिथीन भरी जा रही थी.
पॉलिथीन उपयोग न करने का दिया संदेश
इस अभियान के तहत डीएम रमाकांत पांडे ने बताया कि अभी बारिश खत्म हुई है. सभी शहरों और गांव में सफाई अभियान जरूरी है. बीमारी न फैले इसी के चलते हर जगह पर सफाई अभियान चलाया जा रहा है. लोगों को जागरूक किया जा रहा है कि पॉलीथिन का प्रयोग न करें. इस अभियान से लोगों को जोड़ने के लिये पहले भी डीएम रमाकांत पांडेय शहर की सड़कों पर सफाई करते नजर आए थे.
लोगों की सहभागिता के बिना नहीं पूरा होगा लक्ष्य
डीएम रमाकांत पांडे का कहना है किसी भी शहर और गांव को स्वच्छता रखने के लिये लोगों को जागरूक होना पड़ेगा. लोगों की सहभागिता के बिना इस अभियान को पूरा नहीं किया जा सकता है.