बिजनौर: शहर के रहमिया इंटर कॉलेज में मंगलवार को डीएम और एसपी की मौजूदगी पर निराश्रित व असहाय लोगों को कंबल वितरित किए गए. इस कार्यक्रम का आयोजन मुस्लिम फंड द्वारा किया गया. लगातार बढ़ रही ठंड को देखते हुए असहाय लोगों को ठंड में राहत पहुंचाने के लिये कंबल वितरण किया गया. इस अवसर पर 200 गरीब लोगों को गर्म कंबल दिया गया.
बिजनौर के रहमिया इंटर कॉलेज में आयोजित कार्यक्रम में सैंकड़ो की संख्या में पहुंचे असहाय लोगों को एसपी धर्मवीर सिंह और डीएम रमाकांत पांडे ने कंबल बांटे. इस दौरान जिलाधिकारी रमाकांत पांडेय ने फोन पर जानकारी दी कि करीब 200 कम्बलों का वितरण किया गया है. साथ ही बिजनौर की पांचों तहसील पर भी प्रशासन द्वारा कंबल वितरण के लिए दिए गए थे, जो पहले ही वितरित हो चुके हैं.
वहीं, जिलाधिकारी ने फोन पर बताया कि बिजनौर की समाजसेवी संस्था मुस्लिम फंड द्वारा 200 से अधिक कंबल असहाय लोगों को वितरित किए गए हैं. जिले के अधिकारियों द्वारा गरीब व असहाय लोगों के लिए कंबल और रजाई आगे भी वितरित की जाती रहेगीं. साथ ही अलाव की भी व्यवस्था की जा रही है.