बिजनौर: नजीबाबाद थाना क्षेत्र के बड़ी नहर बुंदकी रोड पर एक गाड़ी में एक आदमी का शव पड़ा मिला है. राहगीरों से सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच शुरू कर दी है. पुलिस की पड़ताल में सामने आया है कि युवक की मौत गोली लगने से हुई है.
एसपी डॉ. धर्मवीर सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि युवक की मौत का कारण अभी पता नहीं चल पाया है. घटना की सूचना मृतक के घर वालों को दे दी गई है. मिली जानकारी के मुताबिक, नजीबाबाद के मोहल्ले सुभाष नगर का रहने वाला अमित वर्मा अपने चाचा की बुलेरो कार लेकर शुक्रवार को किसी काम से बाहर गया हुआ था. आज सुबह अमित का शव कार में गोली लगा हुआ मिला.
युवक ने आत्महत्या की है या उसकी किसी ने हत्या की है पुलिस इसकी तफ्तीश में जुटी हुई है, लेकिन अभी तक हत्या या आत्महत्या के कारणों का पता नहीं चल पाया है. मौके पर डॉग स्क्वायड की टीम भी जांच कर रही है. इस घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक अमित के घर वालों को दी है. इसी के साथ पुलिस ने मृतक के शव का पंचनामा भरकर जिला अस्पताल पोस्टमार्टम हाउस भेज दिया है.
अमित नाम का युवक कल अपने चाचा की बोलेरो कार से किसी काम से बाहर गया हुआ था. आज उसकी बोलेरो गाड़ी नजीबाबाद थाना क्षेत्र के बड़ी बूंदकी नहर के पास सड़क किनारे खड़ी मिली. गाड़ी के अंदर से शव बरामद हुआ है. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव की शिनाख्त करके मृतक के घर वालों को इस घटना की सूचना दे दी है. पुलिस द्वारा घटना की जांच पड़ताल की जा रही है.
-डॉ. धर्मवीर सिंह, एसपी