बिजनौर: तीन दिन पहले एक बुजुर्ग महिला का शव उसके मकान में पड़ा हुआ मिला था. महिला की गला रेतकर हत्या की गई थी. इस घटना को लेकर पुलिस ने दो टीम का गठन किया था. इन दोनों टीमों द्वारा महिला के हत्यारे बेटे व बहू को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया गया है. दोनों के खिलाफ हत्या का मुकदमा लिखा गया है.
बता दें कि गुरुवार को फिरोजा खातून जोकि नगीना देहात थाना क्षेत्र के गांव अजीपुरा रानी की रहने वाली थीं, उनका शव उन्हीं के मकान में मिला था. फिरोजा खातून की हत्या धारदार हथियार से गला काटकर की गई थी. इस घटना को लेकर पुलिस शुरू से ही परिवार के लोगों पर नजर रख रही थी. बरहाल, पुलिस ने जब इस पूरी घटना की गहनता से जांच पड़ताल की तो पता चला कि फिरोजा खातून के बेटे दानिश और उसकी पत्नी इस कत्ल में शामिल थे.
पुलिस ने बताया कि दानिश व उसकी मां का 12 बीघा जमीन को लेकर काफी समय से विवाद चल रहा था. इसी को लेकर फिरोजा खातून की बहू भी अपनी सास से नाराज थी. दोनों ने योजनाबद्ध तरीके से बुजुर्ग फिरोजा खातून की कुल्हाड़ी से गले पर वार कर 3 दिन पहले हत्या कर दी थी. पुलिस ने आरोपी बेटे और बहू को गिरफ्तार कर लिया है.
इस घटना को लेकर एसपी देहात राम अर्ज ने बताया कि इस हत्या में शामिल आरोपी बेटे दानिश और पुत्रवधू को गिरफ्तार कर लिया गया है. इन दोनों ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है. महिला अपने हिस्से की जमीन को बार-बार बेटियों को देने की बात कह रही थी. इसको लेकर इन दोनों ने कुल्हाड़ी से वार करके बुजुर्ग महिला फिरोजा खातून की हत्या कर दी थी.
यह भी पढ़ें: बागपत में प्रेमी युगल का शव मिला, हत्या का आरोप
यह भी पढ़ें: झांसी में चलती ट्रेन को पकड़ते समय गिरा यात्री, आरपीएफ सिपाही ने बचायी जान