ETV Bharat / state

बिजनौर में सड़क हादसा, मां और दो बच्चों की मौत

बिजनौर में एक टेंपों को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी. इसमें एक मां और दो बच्चों की मौते हो गई. इस हादसे में 3 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

3 died in Bijnor accident
3 died in Bijnor accident
author img

By

Published : Jul 25, 2023, 12:51 PM IST

बिजनौरः जिले के कोतवाली देहात थाना क्षेत्र में मंगलवार को भीषण सड़क हादसा हो गया. क्षेत्र के नजीबाबाद रोड पर अज्ञात वाहन ने एक टेंपो को टक्कर मार दी, जिससे एक ही परिवार की 3 लोगों की मौत हो गई. इनमें मां और दो बच्चे शामिल थे. वहीं, पति, बेटी और एक रिश्तेदार सहित 3 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों को इलाज के लिए मेरठ रेफर किया गया है. वहीं, एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत के बाद परिवार में कोहराम मच गया. परिवार इलाज के लिए जा रहा था. घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने तीनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

कोतवाली देहात इंस्पेक्टर जयवीर सिंह ने बताया कि मंडी धनौरा का रहने वाले रोहित को पथरी की समस्या थी. उसके ऑपरेशन के लिए वह पूरे परिवार के साथ टेंपो से ऋषिकेश एम्स हॉस्पिटल जा रहा था. टेंपो में एक ही परिवार के 6 लोग सवार थे. इसी दौरान कोतवाली देहात थाना क्षेत्र के नजीबाबाद रोड के निकट सिकंदरपुर गांव के पास एक अज्ञात वाहन ने उनकी टेंपों को टक्कर मार दी. टक्कर इतनी जोरदार थी कि टेंपो हाईवे के किनारे पलट गई और बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई.

इसमें रोहित की पत्नी मीरा सैनी और 2 बच्चे प्रिंस और शियानसी ने मौके पर ही दम तोड़ दिया. जबकि, पति रोहित सैनी, बेटी प्रिया सैनी और रिश्तेदार विकास सैनी गंभीर रूप से घायल हो गए. राहगीरों की सूचना पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची. टीम ने घायलों को इलाज के लिए हायर सेंटर मेरठ रेफर किया. फिलहाल 3 शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. मामले की जांच की जा रही है.

ये भी पढ़ेंः Watch: चलती ट्रेन में चढ़ने के दौरान फिसली महिला, आरपीएफ जवान ने ऐसे बचाई जान

बिजनौरः जिले के कोतवाली देहात थाना क्षेत्र में मंगलवार को भीषण सड़क हादसा हो गया. क्षेत्र के नजीबाबाद रोड पर अज्ञात वाहन ने एक टेंपो को टक्कर मार दी, जिससे एक ही परिवार की 3 लोगों की मौत हो गई. इनमें मां और दो बच्चे शामिल थे. वहीं, पति, बेटी और एक रिश्तेदार सहित 3 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों को इलाज के लिए मेरठ रेफर किया गया है. वहीं, एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत के बाद परिवार में कोहराम मच गया. परिवार इलाज के लिए जा रहा था. घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने तीनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

कोतवाली देहात इंस्पेक्टर जयवीर सिंह ने बताया कि मंडी धनौरा का रहने वाले रोहित को पथरी की समस्या थी. उसके ऑपरेशन के लिए वह पूरे परिवार के साथ टेंपो से ऋषिकेश एम्स हॉस्पिटल जा रहा था. टेंपो में एक ही परिवार के 6 लोग सवार थे. इसी दौरान कोतवाली देहात थाना क्षेत्र के नजीबाबाद रोड के निकट सिकंदरपुर गांव के पास एक अज्ञात वाहन ने उनकी टेंपों को टक्कर मार दी. टक्कर इतनी जोरदार थी कि टेंपो हाईवे के किनारे पलट गई और बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई.

इसमें रोहित की पत्नी मीरा सैनी और 2 बच्चे प्रिंस और शियानसी ने मौके पर ही दम तोड़ दिया. जबकि, पति रोहित सैनी, बेटी प्रिया सैनी और रिश्तेदार विकास सैनी गंभीर रूप से घायल हो गए. राहगीरों की सूचना पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची. टीम ने घायलों को इलाज के लिए हायर सेंटर मेरठ रेफर किया. फिलहाल 3 शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. मामले की जांच की जा रही है.

ये भी पढ़ेंः Watch: चलती ट्रेन में चढ़ने के दौरान फिसली महिला, आरपीएफ जवान ने ऐसे बचाई जान

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.