बिजनौर: उत्तर प्रदेश के बिजनौर जनपद से एक दुखद खबरे सामने आई है. यहां गुरुवार की रात गुलदार के हमले से एक 9 वर्षीय बच्चे की मौत हो गई. बच्चे की मौत के बाद परिजनों में कोहराम मच गया. नाराज परिजनों ने नेशनल हाईवे 74 पर शव रखकर जाम लगा दिया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने परिजनों को शांत कराकर हाईवे से जाम को खुलावाया.
पूरा मामला अफजलगढ़ थाना क्षेत्र के भूतपुरी स्थित मान नगर गांव का है. यहां गांव निवासी संजय कुमार के घर के बाहरी हिस्से में उनका 9 वर्षीय बेटा नैतिक गुरुवार की रात टंकी से पानी भरने गया था. वह जैसे ही पानी की टंकी के पास पहुंचा. इसी दौरान पीछे से वहां छिपे गुलादर ने उस पर हमला बोल दिया. बच्चे की चीख-पुकार सुनकर परिजनों टंकी की तरफ दौड़े. लेकिन तब तक वह गंभीर रूप से घायल हो गया था. परिजनों ने बच्चे को इलाज के लिए बिजनौर के एक निजी चिकित्सालय ले गए. अस्पताल में चिकित्सकों ने बच्चे को मृत घोषित कर दिया.
गुलदार के हमले से बच्चे की मौत की सूचना पर ग्रामीण एकत्र हो गए. इसके बाद ग्रामीणों ने परिजनों के साथ बच्चे के शव को नेशनल हाईवे 74 पर शव को रख हंगामा शुरू कर दिया. सूचना पर पुलिस और बिजनौर वन विभाग के कर्मी मौके पर पहुंच गए. वन विभाग कर्मी सुरेश कुमार ने परिजनों को सांत्वना देते हुए जल्द ही गुलदार को पिंजड़े में बंद करने की बात कही . इसके बाद ग्रामीणों को हटाकर जाम को खुलवाया. जानकारी के अनुसार क्षेत्र में गुलादार के हमले से क्षेत्र में 16 लोगों की मौत हो चुकी है.
यह भी पढ़ें-गुलदार ने खेत में काम कर रहे किसान की दबोच ली गर्दन, मौके पर ही मौत, अब तक 13 लोग बन चुके शिकार
यह भी पढ़ें-Guldar died In Bijnor : सड़क किनारे पड़ा मिला गुलदार का बच्चा, वन विभाग में मचा हड़कंप