ETV Bharat / state

खेत में काम कर रहे किसान की गोली मारकर हत्या, जमीन को लेकर चल रही थी रंजिश

बिजनौर में जमीन विवाद (land dispute in Bijnor) के चलते बदमाशों ने खेत में एक किसान की गोली मारकर (Farmer shot dead in Bijnor) हत्या कर दी. आरोपी किसान के ही परिवार के सदस्य बताए जा रहे हैं. मृतक किसान ने कुछ दिन पहले ही आरोपियों की शिकायत पुलिस में की थी.

Etv Bharat
किसान की गोली मारकर हत्या
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Oct 30, 2023, 10:22 PM IST

एसपी नीरज कुमार जाधवन ने दी जानकारी.

बिजनौर: जिले में खेत पर काम कर रहे एक किसान की गोली मारकर हत्या कर दी गई. इस घटना के बाद गांव में सनसनी फैल गई. मृतक परिजनों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने किसान के शव को पोस्टमार्टम हाउस भेज दिया है. एसपी नीरज कुमार जादवन ने मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का निरीक्षण किया है.

थाना नेहटौर के खजुराजट गांव का रहने वाला किसान जबर सिंह शनिवार देर शाम को अपने खेत पर काम करने के लिए गया हुआ था. तभी परिवार के सदस्य अमरपाल, विजयपाल और प्रताप सिंह सहित मानू जबर सिंह के खेत पर पहुंचे. पहले मोबाइल छीना, इसके बाद जबर सिंह की गोली मार कर हत्या कर दी. जबर सिंह के परिजनों का कहना है कि तीन दिन पहले आरोपियों के खिलाफ थाने में एक शिकायत की थी. लेकिन, शिकायत पर कार्रवाई न होने से आरोपियों के हौसले बुलंद हो गये थे. जिसके कारण आरोपी जबर सिंह के खेत पर पहुंचे और गोली मारकर मौके से फरार हो गए.

इसे भी पढ़े-हाथरस में किसान की गोली मार कर हत्या, सीसीटीवी में कैद हुए हमलावर!

इस घटना की सूचना मिलने पर पुलिस महकने में भी हड़कंप मच गया. आनन-फानन पर मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक किसान के शव को पीएम के लिए पोस्टमार्टम हाउस भेज दिया है. बरहाल, पुलिस मृतक परिजनों की तहरीर के आधार पर किसान की हत्या की घटना की जांच पड़ताल में जुट गई है. उधर इस घटना को लेकर एसपी नीरज कुमार जाधवन ने भी घटनास्थल का निरीक्षण किया. एसपी ने बताया कि मृतक किसान के परिवार का अमरपाल विजयपाल प्रताप सिंह से तालाब और बाइक में म्युजिक बजाने को लेकर कुछ विवाद चल रहा था. इसकी शिकायत मृतक किसान ने थाने में की थी. पुलिस हर पहलू पर जांच कर रही है. जल्द ही किसान के हत्यारों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

यह भी पढ़े-Murder in Aligarh : किसान की हत्या कर 4 पशुओं काे खाेल ले गए बदमाश, घटना की जांच में जुटी पुलिस

एसपी नीरज कुमार जाधवन ने दी जानकारी.

बिजनौर: जिले में खेत पर काम कर रहे एक किसान की गोली मारकर हत्या कर दी गई. इस घटना के बाद गांव में सनसनी फैल गई. मृतक परिजनों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने किसान के शव को पोस्टमार्टम हाउस भेज दिया है. एसपी नीरज कुमार जादवन ने मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का निरीक्षण किया है.

थाना नेहटौर के खजुराजट गांव का रहने वाला किसान जबर सिंह शनिवार देर शाम को अपने खेत पर काम करने के लिए गया हुआ था. तभी परिवार के सदस्य अमरपाल, विजयपाल और प्रताप सिंह सहित मानू जबर सिंह के खेत पर पहुंचे. पहले मोबाइल छीना, इसके बाद जबर सिंह की गोली मार कर हत्या कर दी. जबर सिंह के परिजनों का कहना है कि तीन दिन पहले आरोपियों के खिलाफ थाने में एक शिकायत की थी. लेकिन, शिकायत पर कार्रवाई न होने से आरोपियों के हौसले बुलंद हो गये थे. जिसके कारण आरोपी जबर सिंह के खेत पर पहुंचे और गोली मारकर मौके से फरार हो गए.

इसे भी पढ़े-हाथरस में किसान की गोली मार कर हत्या, सीसीटीवी में कैद हुए हमलावर!

इस घटना की सूचना मिलने पर पुलिस महकने में भी हड़कंप मच गया. आनन-फानन पर मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक किसान के शव को पीएम के लिए पोस्टमार्टम हाउस भेज दिया है. बरहाल, पुलिस मृतक परिजनों की तहरीर के आधार पर किसान की हत्या की घटना की जांच पड़ताल में जुट गई है. उधर इस घटना को लेकर एसपी नीरज कुमार जाधवन ने भी घटनास्थल का निरीक्षण किया. एसपी ने बताया कि मृतक किसान के परिवार का अमरपाल विजयपाल प्रताप सिंह से तालाब और बाइक में म्युजिक बजाने को लेकर कुछ विवाद चल रहा था. इसकी शिकायत मृतक किसान ने थाने में की थी. पुलिस हर पहलू पर जांच कर रही है. जल्द ही किसान के हत्यारों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

यह भी पढ़े-Murder in Aligarh : किसान की हत्या कर 4 पशुओं काे खाेल ले गए बदमाश, घटना की जांच में जुटी पुलिस

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.