बिजनौर : बढ़ापुर इलाके के गांव भोगपुर में एक 13 वर्षीय किशोर पर गुलदार ने हमला कर दिया. इससे उसकी मौत हो गई. किशोर मवेशियों को चराने गया था. घटना सोमवार की है. आठ महीने से इलाके में गुलदार का आतंक है. वह अब तक 15 लोगों की जान ले चुका है. घटना की जानकारी मिलने पर कई थानों की फोर्स गांव में पहुंच गई. ग्रामीणों ने गुलदार को जल्द से जल्द पकड़वाने की मांग की है.
घर से कुछ ही दूरी पर हादसा : बढ़ापुर थाना क्षेत्र के ग्राम भोगपुर निवासी फोज्जा सिंह ने बताया कि उनका पोता करन सिंह (13) पुत्र अमरजीत सिंह सोमवार को पशुओं को चराने गया था. वह रामगंगा नदी के किनारे स्थित खेतों में मवेशियों को चरा रहा था. कुछ ही दूरी पर वह भी पोते के साथ साथ बकरी चरा रहे थे. बकरी व पशुओं को चरान के बाद पोते और दादा घर लौट रहे थे. इस दौरान घात लगाए बैठे गुलदार ने करन पर हमला बोल दिया. करन के सिर एवं गले पर गंभीर चोट के कारण करन की मौके पर ही मौत हो गई. गुलदार ने जिस समय हमला किया उस समय करन घर के नजदीक पहुंच चुका था. घर से करीब सात सौ मीटर की दूरी पर घटना हुई.
-
बिजनौर के शाहपुर में 14 लोगों की जान ले चुके आदमखोर तेंदुए से ग्रामीणों की जान बचाने के लिए सरकार पुख़्ता इंतज़ाम करे। विशेष लोगों की सुरक्षा के लिए तो सैकड़ों लोग लगा दिये जाते हैं, आम आदमी की ज़िंदगी की क्या कोई क़ीमत नहीं है। pic.twitter.com/YrhfNU2cak
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) August 28, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">बिजनौर के शाहपुर में 14 लोगों की जान ले चुके आदमखोर तेंदुए से ग्रामीणों की जान बचाने के लिए सरकार पुख़्ता इंतज़ाम करे। विशेष लोगों की सुरक्षा के लिए तो सैकड़ों लोग लगा दिये जाते हैं, आम आदमी की ज़िंदगी की क्या कोई क़ीमत नहीं है। pic.twitter.com/YrhfNU2cak
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) August 28, 2023बिजनौर के शाहपुर में 14 लोगों की जान ले चुके आदमखोर तेंदुए से ग्रामीणों की जान बचाने के लिए सरकार पुख़्ता इंतज़ाम करे। विशेष लोगों की सुरक्षा के लिए तो सैकड़ों लोग लगा दिये जाते हैं, आम आदमी की ज़िंदगी की क्या कोई क़ीमत नहीं है। pic.twitter.com/YrhfNU2cak
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) August 28, 2023
आठ महीने से गुलदार का आतंक : करन की चीख सुनकर आसपास के ग्रामीण लाठी-डंडे लेकर मौके पर पहुंचे, लेकिन तब तक करन की मौत हो चुकी थी. घटना की सूचना पर थानाध्यक्ष बढ़ापुर सुदेशपाल सिंह, अफजलगढ़़ थानाध्यक्ष हम्बीर सिंह जादौन, शेरकोट कोतवाल किरनपाल सिंह मौके पर पहुंचे. उन्होंने ग्रामीणों से घटना की जानकारी ली. ग्रामीणों ने जल्द से जल्द गुलदार को पकड़वाने की मांग की. ग्रामीणों ने बताया कि आठ महीने से गुलदार का आतंक है. अब तक 15 लोगों की जान जा चुकी है. गुलदार को नरभक्षी भी घोषित किया जा चुका है. भोगपुर ग्राम प्रधान मंगत सिंह ने बताया कि ग्रामीण काफी समय से गुलदार को पकड़वाने की गांग कर रहे हैं. वन विभाग की टीम ने आदमखोर गुलदार को पकड़ने के लिए पिंजरा भी लगा रखा है, लेकिन वह कई महीनों से चकमा दे रहा है. वहीं सपा मुखिया अखिलेश यादव ने भी गुलदार के हमले में हुई मौत को लेकर ट्वीट किया है.
यह भी पढ़ें : गुलदार ने खेत में काम कर रहे किसान की दबोच ली गर्दन, मौके पर ही मौत, अब तक 13 लोग बन चुके शिकार
बिजनौर की महिला को गुलदार ने मार डाला, लोगों ने की पिंजरा लगाने की मांग