बिजनौर: कोविड के नए वेरिएंट ओमीक्रोम बीएफ 7 को लेकर केंद्र सरकार व प्रदेश सरकार द्वारा नई गाइडलाइन का पालन करने के लिए जिला अधिकारी को दिशा निर्देश दिए गए हैं. स्वास्थ्य विभाग द्वारा कोविड के नए वेरिएंट को लेकर सभी तैयारियां जिला अस्पताल में कर ली गई हैं.
कोविड को लेकर बिजनौर जिला अस्पताल (Bijnor District Hospital) में टोटल 102 बेड स्वास्थ्य विभाग द्वारा तैयार करा लिए गए हैं. इसके साथ ही जिला अस्पताल में बने कोविड सेंटर को पूरी तरीके से साफ करके वेंटीलेटर बेड को भी लगा दिया गया है.
कोरोना को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग पूरे तरीके से मुस्तैद हो गया है. इसके चलते जिला अस्पताल बिजनौर में शासन की ओर से जारी गाइडलाइन का पालन किया गया है. 17 वेंटिलेटर बेड को जिला अस्पताल में तैयार कर लिया गया है. वहीं, जिला अस्पताल में ऑक्सीजन प्लांट को भी पूरी तरीके से चलाए जाने के लिए सभी प्रक्रियाओं को पूरा किया जा रहा है. कोरोना जैसी महामारी से लड़ने के लिए फिर से बिजनौर जिले में 102 बैडों की व्यवस्था की गई है. वहीं, मरीजों को किसी तरह की दिक्कत ना हो इसके लिए जिला अस्पताल में बने कोविड सेंटर में सभी तैयारियों को पूरा किया जा रहा है. जिला अस्पताल के सीएमएस मनोज सेन ने बताया कि बिजनौर जिले अस्पताल में 17 वेंटिलेटर का बेड बनाया गया है. इसके अलावा कुल 102 मरीजों का बैड तैयार किया गया है. ऑक्सीजन प्लांट को लेकर भी सभी तैयारियां पूरी हो चुकी हैं. अस्पताल में आने वाले मरीजों का कोरोना टेस्ट भी कराया जा रहा है.
सीएमएस डॉ. मनोज सैन ने जिला अस्पताल में आने वाले मरीजों व तीमारदारों से अपील की है. उन्होंने कहा कि जिला अस्पताल में वही लोग आएं जिन्हें बीमारी हैं. मरीज के साथ केवल एक या दो ही तीमारदार आएं. जिससे फैल रहे संक्रमण को रोका जा सके.