बिजनौर: 20 दिसम्बर को हुए हिंसक प्रदर्शन में दो युवकों की मौत हो गई थी. कांग्रेस नेता राशिद अल्वी बुधवार को मृतक के परिजनों से मिले. इस दौरान उन्होंने हर सम्भव मदद का भरोसा दिलाते हुए मामले की उच्चस्तरीय जांच की मांग भी की.
बिजनौर के नहटौर में रशिद अल्वी मृतक अनस व सुलेमान के परिजनों के अलावा घायल ओमराज सिंह सैनी से मिलने उनके घर पहुंचे. राशिद अल्वी के साथ कांग्रेस के और भी कई नेता मौजूद रहे. कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राशिद अल्वी ने सरकार को कंफ्यूज बताते हुए कहा कि यह सरकार झूठ बोलने का काम कर रही है. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी केवल पाकिस्तान-पाकिस्तान रटते हैं. इमरान खान हिंदुस्तान के मुस्लिम की बात करते हैं और नरेंद्र मोदी पाकिस्तान के हिंदुओं की बात करते हैं.
ये भी पढ़ें- बाराबंकी: दुष्कर्म पीड़िता ने की आत्महत्या, पुलिस पारिवारिक कलह को बता रही वजह
उन्होंने कहा कि इमरान खान ऐसा जुमला बोलते हैं, जिससे नरेंद्र मोदी मजबूत हो. इधर नरेंद्र मोदी ऐसी बात बोलते हैं, जिससे इमरान खान मजबूत हो. हम मानते हैं कि बाहर से आए हिंदू-भाई के ऊपर जुल्म हुआ है, हम और हमारी पार्टी उनके साथ है.
सीएए और एनआरसी पर हम विरोध जताते रहेंगे. सरकार चाहती है कि हर घर का आम हिंदुस्तानी सरकार को अपने नागरिक होने का सबूत दे, जिसका हम विरोध करते हैं.
-राशिद अल्वी, नेता, कांग्रेस