बिजनौर: कांग्रेस की महासचिव और उत्तर प्रदेश प्रभारी प्रियंका गांधी सोमवार को बिजनौर पहुंची. यहां उन्होंने जनपद के चांदपुर तहसील के रामलीला मैदान में जनसभा को संबोधित किया. अपने संबोधन में प्रियंका ने कृषि बिल के विरोध में सरकार को जमकर घेरा. प्रियंका ने पीएम मोदी पर तंज कसते हुए कहा कि वह 2 जहाज के लिए 16 हजार करोड़ रुपये और संसद के सुंदरीकरण के लिए 20 हजार करोड़ रुपये खर्च कर सकते हैं, लेकिन किसानों का 15,000 करोड़ बकाया नहीं दे सकते हैं. प्रियंका को सुनने के लिए हजारों की संख्या में चांदपुर के रामलीला मैदान में किसान सहित अन्य लोग पहुंचे थे.
जमकर कसा तंज
प्रियंका गांधी ने भाषण की शुरुआत में कहा कि वह भाषण देने नहीं आई हैं. जनता से बात करने आई हैं. जनता के भरोसे पर ही नेता बड़ा बनता है. अगर भरोसा नहीं है तो नेता कभी भी बड़ा नहीं बन सकता है. प्रधानमंत्री पर बरसते हुए प्रियंका गांधी ने कहा कि जनता ने जनता ने नरेंद्र मोदी को यह सोचकर दो बार प्रधानमंत्री बनाया कि वह कुछ काम करेंगे, छोटे व्यापारियों को बढ़ाने का काम करेंगे, बेरोजगारी हटाएंगे, लेकिन ऐसा नहीं हुआ. कृषि बिल के विरोध में प्रियंका ने मंच से कहा कि किसान लगातार दिल्ली में धरना प्रदर्शन कर रहे हैं, लेकिन यह तीन काले कानून को किसी भी कीमत पर केंद्र सरकार वापस नहीं कर रही है. यह तीनों कानून किसान विरोधी हैं और पूंजीपतियों के हित में हैं.
'समर्थन मूल्य को धीरे-धीरे खत्म कर देगी यह सरकार'
प्रियंका गांधी ने कहा कि इस कानून से बड़े-बड़े पूंजीपतियों की मनमर्जी चलेगी. इस कानून के तहत प्राइवेट मंडी खोलने वाले को टैक्स दायरे में नहीं रखा गया है जबकि सरकारी मंडी में मिलने वाले समर्थन मूल्य को धीरे-धीरे यह सरकार खत्म कर देगी. प्रियंका ने मोदी सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि यह 2 जहाज के लिए 16 हजार करोड़ रुपये और संसद के सुंदरीकरण के लिए 20 हजार करोड़ रुपये खर्च कर सकते हैं, लेकिन किसानों का 15000 करोड़ बकाया नहीं दे सकते हैं.