मिर्जापुर: सीएम योगी आदित्यनाथ के आने की संभावना को लेकर जिले में तैयारियां जोरों पर चल रही हैं. बलिया से शुरू होकर गंगा यात्रा 29 जनवरी को जनपद में पहुंचेगी. इस यात्रा में सीएम योगी के भी आने की संभावना जताई जा रही है.
जीआईसी मैदान में एक जनसभा का आयोजन किया जाना है, जिसको लेकर तैयारियां जोरों पर की जा रही हैं. सीएम के आने की संभावना को देखते हुए प्रशासनिक अधिकारी लगातार तैयारियों को अंतिम रूप देने में लगे हुए हैं. गंगा यात्रा में कोई कमी न रह जाए, इसको लेकर जिलाधिकारी सुशील कुमार पटेल खुद कार्यक्रम स्थलों का निरीक्षण कर रहे हैं.
गंगा यात्रा को लेकर खास बातें
- मिर्जापुर जिले में गंगा यात्रा को लेकर तैयारियां जोरों पर चल रही हैं.
- बलिया से शुरू होकर गंगा यात्रा 29 जनवरी को जनपद में पहुंचेगी.
- यात्रा में सीएम योगी के आने संभावना को देखते हुए प्रशासन अलर्ट पर है.
- जीआईसी मैदान में एक जनसभा का भी आयोजन किया जाना है.
- जिलाधिकारी सुशील कुमार पटेल ने कार्यक्रम स्थलों का निरीक्षण किया.
27 जनवरी से 31 जनवरी तक प्रस्तावित गंगा यात्रा को लेकर जिला प्रशासन ने कमर कस ली है. 27 जनवरी को गंगा यात्रा बलिया से और बिजनौर से शुरू होगी. इसका समापन कानपुर में किया जाएगा. बलिया से यात्रा शुरू होकर वाराणसी होते हुए मिर्जापुर 29 जनवरी को पहुंचेगी. सबसे पहले गंगा यात्रा का चुनार में भव्य स्वागत किया जाएगा. इसके बाद जीआईसी मैदान में विशाल जनसभा होगी. संभावना जताई जा रहा है कि जनसभा को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ संबोधित करेंगे.
जानें कहां से होकर गुजरेगी गंगा यात्रा
गंगा यात्रा 29 जनवरी को मिर्जापुर में प्रवेश करेगी और 134 ग्राम पंचायतों से होकर यह गुजरेगी. सभी गंगा किनारे ग्राम सभा में साफ-सफाई का विशेष अभियान चलाया जा रहा है. संभावना जताई जा रही है कि मुख्यमंत्री दोपहर एक बजे हेलीकॉप्टर से पुलिस लाइन में उतरेंगे. इसके बाद जीआईसी में जनसभा को संबोधित करेंगे. संबोधित करने के बाद सीएम विंध्याचल मां विंध्यवासिनी का दर्शन-पूजन करेंगे. इसके बाद गंगा यात्रा के साथ प्रयागराज की तरफ जाएंगे.
नमामि गंगे से लेकर स्वच्छता मिशन के यहां पर स्टाल भी लगाए जाएंगे. मुख्य कार्यक्रम जीआईसी मैदान में होना है, जहां पर तैयारी शुरू कर दी गई है. हालांकि अभी प्रशासन के पास मुख्यमंत्री का कोई प्रोटोकॉल नहीं आया है. मुख्यमंत्री के आने की संभावना है, लेकिन दूरभाष पर मौखिक रूप से सूचना मिली है, कोई लिखित सूचना नहीं मिली है. फिर भी हम अपनी तैयारी कर रहे हैं.
-सुशील कुमार पटेल, जिलाधिकारी