बिजनौर : सीएम योगी आदित्यनाथ ने बिजनौर के जैन फॉर्म हाउस मैदान में सोमवार को एक जनसभा को संबोधित किया. उन्होंने इस सीट से प्रत्याशी कुंवर भारतेंद्र को वोट देने की जनता से अपील की. योगी आदित्यनाथ ने गठबंधन और कांग्रेस प्रत्याशियों पर निशाना साधते हुए दोनों दल के सभी नेताओं पर जमकर बयान बाजी की. इस लोकसभा सीट पर 11 अप्रैल को मतदान होना है.
यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ ने 'भारत माता की जयकारे' के साथ अपने भाषण की शुरुआत की. योगी ने केंद्र सरकार की योजनाओं का बखान करते हुए हुए कहा कि इस सरकार में किसान सम्मान निधि योजना के तहत किसानों को छह हजार रूपये सालाना दिया जा रहा है. आयुष्मान योजना के तहत पांच लाख रूपये का बीमा गरीबों को दिया जा रहा है. अगर मोदी है तो मुमकिन है.
विपक्ष पर जमकर बरसे योगी
योगी ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि जो योजना मोदी ने चलाई है, इन योजनाओं को पहले कांग्रेस ने क्यों नहीं चलाया. सपा-बसपा पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि उनकी सरकार में ट्रांसफर उद्योग और अपहरण उद्योग चलाया गया है. मायावती पर निशाना साधते हुए कहा कि बसपा 2014 की तरह इस बार भी अंडा लेकर आएगी. राहुल गांधी बापू के सपनों को पूरा करना चाहते हैं. बापू के सपने पूरा करने के लिए भाई-बहन पूरी तरह से चुनावी सभा कर रहे हैं.
सीएम योगी ने कहा कि राहुल गांधी के नामांकन में तिरंगा झंडा की जगह पाकिस्तान का चांद सितारा फहराया गया. उन्होंने कहा कि देश में 543 सीट पर चुनाव हो रहा है और वह लोग, जो 38 सीट पर चुनाव लड़ रहे हैं, भारत के प्रधानमंत्री बनने का सपना देख रहे हैं. ऐसे लोगों को राजनीति में जगह नहीं मिलनी चाहिए. उन्होंने राहुल गांधी पर तंज कसते हुए कहा कि कहीं ऐसा न हो कि किसी चुनावी सभा में वह यह एलान कर दें कि पत्थरबाजों को भत्ता मिलेगा. उनका कोई भरोसा नही है, वह कुछ भी कह सकते हैं.