बिजनौर: जिले के धामपुर के मछली बाजार में मंगलवार को एक पक्ष ने दूसरे पक्ष पर पथराव कर दिया. पथराव की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस घटना की जांच पड़ताल में जुट गई है. पथराव करने वाले सभी आरोपी मौके से फरार हो गए.
धामपुर थाना क्षेत्र में मंगलवार को तेज बारिश के बीच मछली बाजार चौक पर उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब शमीम अहमद और उनके भतीजे राशिद पर दूसरे पक्ष के नासिर जाफिर, दिलावर समेत कई लोगों ने पथराव कर दिया. पथराव के दौरान शमीम अहमद का भतीजा राशिद और आबिद घायल हो गए. बाद में दूसरे पक्ष के लोगों ने राशिद और आबिद को पकड़कर उनकी पिटाई भी कर दी.
घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर दूसरे पक्ष के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है. पुलिस ने दूसरे पक्ष के तीन लोगों को भी गिरफ्तार किया है, जबकि कुछ लोग अभी भी फरार हैं. धामपुर थाना निरीक्षक रंजन कुमार शर्मा ने बताया कि पथराव में दो लोग मामूली रूप से घायल हुए हैं. दूसरे पक्ष के तीन लोगों को पुलिस ने पकड़ लिया है. अन्य लोगों की तलाश की जा रही है.