बिजनौर: जनपद में मामूली विवाद को लेकर बर्थडे पार्टी में गोली लगने से एक बच्चे की मौत हो गई. पार्टी के दौरान तीन युवकों में विवाद हो गया था. तभी तीनों में से एक ने तमंचे से फायरिंग कर दी. इससे 10 साल का बच्चा गोली लगने से घायल हो गया. वहीं, अस्पताल में घायल बच्चे ने दम तोड़ दिया. इस घटना से परिजनों में कोहराम मच गया.
थाना शहर कोतवाली के मोहल्ला चाहशीरी की घटना है. जहां एक बर्थडे पार्टी में गोली लगने से एक बच्चे की मौत हो गई. पार्टी में आकिब, इमरान और बसी का आपस में विवाद हो गया था. कहासुनी के दौरान तीनों में से एक युवक ने तमंचे से फायरिंग कर दी. मामले में घायल जुनैद को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था.
मुठभेड़ में चलीं ताबड़तोड़ गोलियां, 50 हजार का इनामी गिरफ्तार
मृतक जुनैद हीमपुर दीपा थाना क्षेत्र के मुबार्कपुरकला गांव का निवासी है. सरकारी डॉक्टर राम कुमार ने बताया कि बच्चे ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया. वहीं, मौके पर पहुंची पुलिस शव को कब्जे में लेकर मामले की जांच में जुट गई. पुलिस ने जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार करने का आश्वासन दिया.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप