ETV Bharat / state

गुलदार के हत्या मामले में मुकदमा दर्ज

यूपी के बिजनौर में गुलदार हत्या मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है. पुलिस ने एक व्यक्ति के खिलाफ नामजद व अन्य ग्रामीणों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है.

गुलदार की मौत.
गुलदार की मौत.
author img

By

Published : Jan 28, 2021, 10:21 AM IST

बिजनौर: खेत में खेल रहे दो बच्चों पर गुलदार ने हमला कर दिया गया था. इस हमले में दोनों बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए थे. बच्चों के चीख-पुकार मचाने पर मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने गुलदार को घेर कर उसकी पीट-पीटकर हत्या कर दी थी. सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम ने ग्रामीणों द्वारा बनाए गए वीडियो के आधार पर गांव के एक व्यक्ति को नामजद किया है. जबकि गांव के ही अन्य लोगों के खिलाफ वन अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है.

गुलदार ने किया दो बच्चों पर हमला
नगीना देहात थाना क्षेत्र के मौजमपुर सादात में बुधवार देर शाम खेत में खेल रहे दो मासूम बच्चों पर गुलदार ने हमला कर दिया था. इस हमले में कमल और साजन नाम के दो बच्चे घायल हो गए थे. आनन-फानन में बच्चों को इलाज के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया.

ग्रामीणों ने की गुलदार की लाठी-डंडों से पीटकर हत्या
बच्चों द्वारा शोर मचाने पर मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने लाठी और डंडों से गुलदार को घेर कर उस की पीट-पीटकर हत्या कर दी थी. मौके पर पहुंचे वन विभाग की टीम ने गुलदार के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. ग्रामीणों द्वारा गुलदार की पीट-पीटकर हत्या करने के मामले में वन विभाग ने देहात थाना क्षेत्र में एक व्यक्ति के खिलाफ नामजद व अन्य ग्रामीणों के खिलाफ केस दर्ज किया गया.

वन विभाग के डीएफओ एम सिमरन ने फोन पर बताया कि ग्रामीणों द्वारा गुलदार की पीट-पीटकर हत्या करने के मामले में नगीना देहात में मुकदमा दर्ज कराया गया है. वन्य जीव संरक्षण अधिनियम के तहत वीडियो के आधार पर लोगों को चिन्हित कर उन्हें गिरफ्तार करने का काम किया जाएगा.

इसे भी पढे़ं- गुलदार मामले में अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज, प्रधानाध्यापक निलंबित

बिजनौर: खेत में खेल रहे दो बच्चों पर गुलदार ने हमला कर दिया गया था. इस हमले में दोनों बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए थे. बच्चों के चीख-पुकार मचाने पर मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने गुलदार को घेर कर उसकी पीट-पीटकर हत्या कर दी थी. सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम ने ग्रामीणों द्वारा बनाए गए वीडियो के आधार पर गांव के एक व्यक्ति को नामजद किया है. जबकि गांव के ही अन्य लोगों के खिलाफ वन अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है.

गुलदार ने किया दो बच्चों पर हमला
नगीना देहात थाना क्षेत्र के मौजमपुर सादात में बुधवार देर शाम खेत में खेल रहे दो मासूम बच्चों पर गुलदार ने हमला कर दिया था. इस हमले में कमल और साजन नाम के दो बच्चे घायल हो गए थे. आनन-फानन में बच्चों को इलाज के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया.

ग्रामीणों ने की गुलदार की लाठी-डंडों से पीटकर हत्या
बच्चों द्वारा शोर मचाने पर मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने लाठी और डंडों से गुलदार को घेर कर उस की पीट-पीटकर हत्या कर दी थी. मौके पर पहुंचे वन विभाग की टीम ने गुलदार के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. ग्रामीणों द्वारा गुलदार की पीट-पीटकर हत्या करने के मामले में वन विभाग ने देहात थाना क्षेत्र में एक व्यक्ति के खिलाफ नामजद व अन्य ग्रामीणों के खिलाफ केस दर्ज किया गया.

वन विभाग के डीएफओ एम सिमरन ने फोन पर बताया कि ग्रामीणों द्वारा गुलदार की पीट-पीटकर हत्या करने के मामले में नगीना देहात में मुकदमा दर्ज कराया गया है. वन्य जीव संरक्षण अधिनियम के तहत वीडियो के आधार पर लोगों को चिन्हित कर उन्हें गिरफ्तार करने का काम किया जाएगा.

इसे भी पढे़ं- गुलदार मामले में अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज, प्रधानाध्यापक निलंबित

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.