बिजनौर: नजीबाबाद से बिजनौर आ रही निजी बस अनियंत्रित होकर सड़क किनारे गड्ढे में जा गिरी. बस में सवार कई यात्री इस दौरान घायल हो गए. घटना के बाद मौके पर पहुंचे राहगीरों ने सभी घायलों को किरतपुर सीएचसी में भर्ती कराया. यहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें जिला अस्पताल भेज दिया गया.
क्या है पूरा मामला-
- मामला थाना किरतपुर क्षेत्र के गांव भनेड़ा का है.
- यहां स्टेयरिंग का एक्सल टूटने के कारण तेज रफ्तार निजी बस अनियंत्रित होकर एक गड्ढे में जाकर गिरी.
- गड्ढे में बस गिरने के कारण इसमें सवार 12 से ज्यादा यात्री घायल हो गए.
- सड़क से गुजर रहे राहगीरों ने घायलों की मदद कर पुलिस को सूचना दी.
- मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र किरतपुर में भर्ती कराया.
- इस हादसे में लगभग तीन लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है.
- तीनों घायलों को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र से जिला अस्पताल बिजनौर रेफर कर दिया गया है.
- हादसे के बाद मौके पर यात्रियों की चीख-पुकार मच गई थी.