बिजनौरः गंगा बैराज से लेकर अमरोहा जिले तक मध्य गंगा नहर पर पुलों का निर्माण कई वर्षों से चल रहा है. वहीं रविवार रात को सिंचाई के लिए नहर में पानी छोड़ दिया गया. अचानक छोड़े गए पानी से नदी पर निर्माणाधीन पुल का एक हिस्सा टूट गया. इस नदी पर सपा शासन काल से ही निर्माण कार्य चल रहा है जो अभी तक पूरा नहीं हुआ है.
पहले भी गिर चुका है पुल
- जिले में गंगा बैराज से लेकर अमरोहा जिले तक मध्य गंगा नहर का निर्माण कई वर्षों से चल रहा है.
- हिमपुरदीपा के सुल्तान पुर माइनर के पास नहर के ऊपर पुल का निर्माण कार्य चल रहा है.
- अभी यह पुल पूरा भी नहीं हुआ था कि रविवार रात आए पानी के तेज बहाव में पुल का एक हिस्सा टूट गया.
- सपा सरकार में सिचाई विभाग की मध्य गंगा नहर परियोजना के तहत पुल का निर्माण कराया जा रहा था.
- सपा सरकार में भी यह पुल इसी तरह से टूट गया था.
- फिलहाल इस घटना पर कोई भी अधिकारी बोलने को तैयार नहीं है.
- सूचना पर अधिकारियों ने नहर में छोड़े गए पानी को रोक दिया.
- इससे पुल निर्माण का कार्य पुनः प्रारंभ हो गया.