ETV Bharat / state

बिजनौर: लापता युवक का शव गन्ने के खेत से बरामद - नगीना देहात थाना क्षेत्र में मिला शव

उत्तर प्रदेश के बिजनौर जिले में एक युवक का शव गन्ने के खेत से बरामद हुआ है. युवक दो दिन से लापता था. फिलहाल पुलिस ने परिजनों की तहरीर पर एक युवक को हिरासत में ले लिया है. मामला नगीना देहात थाना क्षेत्र का है.

body recovered from a field in bijnor
बिजनौर में लापता युवक का शव गन्ने के खेत से बरामद.
author img

By

Published : Sep 10, 2020, 6:38 PM IST

बिजनौर: जनपद के नगीना देहात थाना क्षेत्र में एक गन्ने के खेत से 2 दिन पहले घर से लापता व्यक्ति का शव बरामद हुआ है. सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. मृतक के परिजनों ने उसके एक दोस्त के खिलाफ थाने में तहरीर दी है. पुलिस ने आरोपी युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ करनी शुरू कर दी है. पुलिस को शक है कि हत्या मृतक के दोस्त ने की है.

एसपी ने दी जानकारी.

क्या है पूरा मामला
जनपद के नगीना देहात थाना क्षेत्र के गांव अजुपुरा का रहने वाला आदिल नाम का व्यक्ति दो दिन पहले अपने घर से निकला था. काफी देर तक जब वह घर नहीं पहुंचा तो परिजनों ने युवक के लापता होने की सूचना थाने में दी. बुधवार रात युवक का शव गन्ने के खेत से बरामद हुआ.

ये भी पढ़ें: बिजनौरः क्वारंटाइन सेंटर से फरार बंदी को पुलिस ने तीन घंटे में किया गिरफ्तार

मृतक के घर वालों ने उसके दोस्त अनुज पर शक जाहिर किया है. उन्होंने अनुज के खिलाफ थाने में तहरीर दी है. पुलिस पूछताछ में पता चला है कि आदिल से अनुज ने कुछ रुपये उधार लिए थे. अनुज काफी समय से आदिल के रुपये नहीं लौटा रहा था, जिसको लेकर दोनों में कुछ कहासुनी भी हुई थी.

घर वालों की तहरीर पर पुलिस ने अनुज को हिरासत में ले रखा है और पूछताछ कर रही है. पुलिस ने आदिल के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया है.
-डॉ.धर्मवीर सिंह, एसपी

बिजनौर: जनपद के नगीना देहात थाना क्षेत्र में एक गन्ने के खेत से 2 दिन पहले घर से लापता व्यक्ति का शव बरामद हुआ है. सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. मृतक के परिजनों ने उसके एक दोस्त के खिलाफ थाने में तहरीर दी है. पुलिस ने आरोपी युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ करनी शुरू कर दी है. पुलिस को शक है कि हत्या मृतक के दोस्त ने की है.

एसपी ने दी जानकारी.

क्या है पूरा मामला
जनपद के नगीना देहात थाना क्षेत्र के गांव अजुपुरा का रहने वाला आदिल नाम का व्यक्ति दो दिन पहले अपने घर से निकला था. काफी देर तक जब वह घर नहीं पहुंचा तो परिजनों ने युवक के लापता होने की सूचना थाने में दी. बुधवार रात युवक का शव गन्ने के खेत से बरामद हुआ.

ये भी पढ़ें: बिजनौरः क्वारंटाइन सेंटर से फरार बंदी को पुलिस ने तीन घंटे में किया गिरफ्तार

मृतक के घर वालों ने उसके दोस्त अनुज पर शक जाहिर किया है. उन्होंने अनुज के खिलाफ थाने में तहरीर दी है. पुलिस पूछताछ में पता चला है कि आदिल से अनुज ने कुछ रुपये उधार लिए थे. अनुज काफी समय से आदिल के रुपये नहीं लौटा रहा था, जिसको लेकर दोनों में कुछ कहासुनी भी हुई थी.

घर वालों की तहरीर पर पुलिस ने अनुज को हिरासत में ले रखा है और पूछताछ कर रही है. पुलिस ने आदिल के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया है.
-डॉ.धर्मवीर सिंह, एसपी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.