बिजनौरः नांगल सोती थाना क्षेत्र के गांव सुंगरपुर बेड़ा में सोमवार देर शाम दो समुदायों में जमकर मारपीट हो गई. विवाद का कारण ग्राम समाज की जमीन पर कब्जा बताया जा रहा है. इस दौरान दोनों समुदाय के लोगों में जमकर पथराव हुआ और लाठी-डंडे चले. इस घटना में करीब 4 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, जिनको प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल भेज दिया गया.
घटना में ये लोग हुए घायल
एक समुदाय का आरोप है कि ग्राम समाज की भूमि पर दूसरे समुदाय के लोगों ने कब्जा करने की कोशिश की, जिसका विरोध करने पर दूसरे समुदाय के लोग हाथों में धारदार हथियार लेकर आए और विरोध कर रहे समुदाय के लोगों पर हमला बोल दिया. दोनों समुदाय के बीच हुए इस हमले में करीब 4 लोग विनोद, राजकुमार, मेहताब, मुसिद गंभीर रूप से घायल हो गए.
गांव में पुलिस तैनात
इस घटना को लेकर एसपी देहात संजय कुमार ने फोन पर बताया कि ग्राम समाज की जमीन को लेकर गांव में दो पक्षों में मारपीट हुई है. मौके पर पुलिस बल को तैनात किया गया है. सभी घायलों को अस्पताल भेज दिया गया है. पूरे घटना क्रम की जांच कर कड़ी कार्रवाई की जाएगी.