बिजनौर: कैबिनेट मंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने बुधवार को जनपद का दौरा कर विकास कार्यों की समीक्षा की. कैबिनेट मंत्री हेलीकॉप्टर के जरिए नुमाइश ग्राउंड पहुंचे और वहां से सीधे शहर के कई स्थानों पर जाकर शासन द्वारा कराए गए कार्यों का सत्यापन किया.
- नगर विकास मंत्री सुरेश खन्ना ने नगर में तालाब सिविल लाइन एवं ट्रीटमेंट प्लान का निरीक्षण किया.
- नगर में गंदगी से अटे पड़े तालाबों को देखकर मंत्री ने नगर पालिका ईओ को जमकर फटकार लगाई.
- उन्होंने अधिकारियों को तालाब के जीर्णोद्धार और वाटर हार्वेस्टिंग प्लांट बनाने के लिए निर्देश दिए.
- मंत्री ने निरीक्षण के दौरान काम न करने वाले अफसरों को घर भेजने की बात कही.
- नगर विकास मंत्री ने मौजूद अधिकारियों से कमियों को पूरा करने के निर्देश दिए.
- उन्होंने शहर में फैली गंदगी पर अपनी नाराजगी भी जताई.