बिजनौर: जनपद के धामपुर में तहसीलदार से एक अज्ञात व्यक्ति ने परिवहन मंत्री अशोक कटारिया के नाम पर रुपयों की ठगी की है. ठगी के शिकार हुए तहसीलदार ने धामपुर में अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज कराया है. पुलिस इस घटना में जल्द ही आरोपी व्यक्ति को पकड़ने की बात कह रही है.
धामपुर तहसील में तैनात तहसीलदार रमेश चंद्र चौहान से गैस एजेंसी दिलाने के नाम पर एक अज्ञात आरोपी ने ठगी की. आरोपी ने परिवहन मंत्री अशोक कटारिया के नाम पर तहसीलदार से पैसे मांगे. इसके बाद तहसीलदार ने धामपुर थाने में मुकदमा दर्ज कराया है.
तहसीलदार थाने में तहरीर दी है जिसमें लिखा है कि मंत्री अशोक कटारिया के नाम पर काम कराने का प्रलोभन देते हुए, उससे 1 लाख 15 हजार रुपये की ठगी की गई. ये रकम तहसीलदार ने तीन बार में आरोपी के एसबीआई एकाउंट 10959696478 में ऑनलाइन ट्रांसफर की गई. आरोपी के 5 लाख रुपये मांगने पर तहसीलदार को शक हुआ और उसने इसकी शिकायत धामपुर थाने में की.
एसपी देहात संजय कुमार ने बताया कि तहसीलदार ने एक ठगी की तहरीर थाने में दी थी. इस मामले में पुलिस ने 420, 406 और आईटी एक्ट अधिनियम के तहत 67 में मुकदमा दर्ज किया है. प्रारंभिक जांच में पता चला है आरोपी भोपाल (मध्यप्रदेश) का रहने वाला है. व्यक्ति का अकाउंट सील करवा दिया गया है. जल्द ही ठग को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.