बिजनौरः नगर निकाय चुनाव के पहले चरण के मतदान के दौरान भाजपा प्रत्याशी और कांग्रेस प्रत्याशी के बीच विवाद सामने आया था. कांग्रेस प्रत्याशी के समर्थकों का मतदान केंद्र पर भाजपा समर्थकों के साथ मारपीट और पथराव हुआ था. इसमें कई कार्यकर्ता जख्मी हो गए. घटना की जानकारी पर मौके पर पहुंचे पुलिस अफसरों ने स्थिति को नियंत्रित किया था. भाजपा प्रत्याशी की तहरीर पर पुलिस ने संबंधित धाराओं में केस दर्ज किया था. शनिवार को इस मामले में पुलिस ने एक कांग्रेसी नेता को गिरफ्तारी किया है. वहीं, कांग्रेस के जिला अध्यक्ष शेरबाज पठान अपनी प्रत्याशी पत्नी जीनत परवीन के साथ घर में ताला लगाकर फरार हैं. पुलिस ने शेरबाज पठान को गिरफ्तार करने के लिए कई टीमें गठित की हैं.
दरअसल, जिले में नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष पद की सीट के लिए प्रथम चरण में 4 को मतदान हुआ. बास्ता रोड पर बने बारात घर में मतदान केंद्र पर भाजपा प्रत्याशी विकास गुप्ता और कांग्रेस के जिलाध्यक्ष शेरबाज पठान में विवाद हो गया. कांग्रेस प्रत्याशी जीनत परवीन ने भाजपाइयों पर फर्जी वोट डालने का आरोप लगाया था. इस पर दोनों पक्ष भिड़ गए थे. शेरबाज पठान सहित कई कांग्रेसी समर्थकों और भाजपाइयों के बीच मारपीट और पथराव हुआ. इसमें कई भाजपा कार्यकर्ता गंभीर रूप से घायल हो गए. इन्हें इलाज के लिए सीएससी में भर्ती कराया गया था. इसके बाद 4 मई को भाजपा कार्यकर्ताओं ने मतदान केंद्र के बाहर जमकर हंगामा काटा.
चांदपुर के सीओ सर्वम सिंह ने कहा कि पुलिस ने भाजपा प्रत्याशी विकास गुप्ता उर्फ रॉकी की तहरीर पर कांग्रेस जिलाध्यक्ष शेरबाज पठान और उनकी पत्नी जीनत परवीन सहित 12 नामजद समेत 32 के खिलाफ केस दर्ज किया है. पुलिस सभी आरोपियों की तलाश के लिए दबिश दे रही है. शनिवार को पुलिस ने एक कांग्रेसी नेता को गिरफ्तार भी किया है. मामले में विधिक कार्रवाई की जा रही है.
ये भी पढ़ेंः भाजपा कई जिलों को बना चुकी दूसरे दलों से आए नेताओं की प्रयोगशाला, अपनों से ऐसे हटा भरोसा