बिजनौर: जिले के डीएम और एसपी ने मंगलवार को साइकिल चलाकर बाइक्स इन बिजनौर प्रोजेक्ट की शुरुआत की. इस कार्यक्रम के तहत बिजनौर शहर में आने वाले लोगों को काम निपटाने के लिए 1 महीने तक मुफ्त में साइकिल शहर में चलाने के लिए दी जाएगी. इस साइकिल के माध्यम से जहां लोग आसानी से शहर के अंदर भीड़भाड़ से बचकर समय से अपना काम निपटा सकेंगे, तो वहीं यह साइकिलें स्वास्थ्य के लिए भी लोगों के लिए लाभप्रद साबित होंगी. इसी कड़ी में डीएम और एसपी ने 100 साइकिल की शुरुआत बिजनौर शहर में लोगों के चलाने के लिए की है. जिसके लिए 10 पॉइंट बनाए गए हैं. जहां से इन साइकिलों को लेकर किसी भी पॉइंट में जाकर खड़ा किया जा सकता है.
डीएम रमाकांत पांडे ने बताया कि कोविड-19 के दौरान काफी मजदूर साइकिल से अपने घर जा रहे थे. प्रदेश सरकार के आदेश पर इन मजदूरों से साइकिल लेकर उनके जाने के लिए व्यवस्था की गई थी. कुछ मजदूरों द्वारा साइकिल वापस ले ली गई थी. जबकि कुछ मजदूरों द्वारा जो दूरदराज के थे उनके कहने पर उनके खातों में साइकिल का मूल्यांकन कर उसका रुपए उनके खातों में भेज दिया गया था. लेकिन कुछ साइकिल यहां पड़ी थी. जिस पर एसडीएम विक्रमादित्य ने इस प्रोजेक्ट के माध्यम से इन साइकिलों को शहर में आम लोगों के चलाने के लिए प्रस्ताव रखा था. इस कार्यक्रम को धरातल पर उतारते हुए आज बिजनौर जिले में 100 साइकिल को 10 पॉइंट पर मुहैया कराया गया है. 1 महीने तक लोग इन साइकिलों को फ्री में लेकर चला सकते हैं और उन्हीं प्वाइंटों पर छोड़कर जा सकते हैं. बाद में इन साइकिलों की रखरखाव वह मेंटेनेंस के लिए 5 रुपये का मामूली शुल्क लोगों से लिया जाएगा.