बिजनौर: दो लोकसभा सीटों पर होने वाले चुनाव को लेकर जिला प्रशासन ने सभी तैयारियां पूरी कर ली है. शनिवार को डीएम ने प्रेस वार्ता कर बताया कि चुनाव ड्यूटी में लगे सभी कर्मचारियों को ट्रेनिंग दे दी गई है. सभी बूथों के हिसाब से पर्याप्त संख्या में ईवीएम मशीन हैं. चुनाव को शांतिपूर्ण ढंग से कराने के लिए पुलिस और अन्य फोर्स सहित पैरामिलिट्री फोर्स जनपद में पहुंच चुकी है.
बिजनौर लोकसभा सीट पर प्रथम चरण में चुनाव होना है और नगीना सुरक्षित लोकसभा सीट पर दूसरे चरण में चुनाव होना है. बिजनौर लोकसभा सीट पर मतदाता 11 अप्रैल को मतदान करेंगे. नगीना सुरक्षित सीट पर मतदाता 18 अप्रैल को मतदान करेंगे.डीएम सुजीत कुमार और एसपी संजीव त्यागी ने शनिवार को प्रेस वार्ता कर सभी तैयारियां पूरी होने की बात कही.
वहीं एसपी संजीव त्यागी ने कहा कि कई जगहों पर वाहनों की चेकिंग की जा रही है. जवान और पुलिसकर्मी शनिवार से पैदल गस्त कर क्षेत्रों का जायजा लेंगे. अगर कोई भी आचार संहिता का उल्लंघन करता है तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.