बिजनौर: जिले में भारतीय किसान यूनियन के किसान नेता का आरोप है कि प्रदेश सरकार द्वारा किसानों के गन्ने का भुगतान 14 दिन में मिल मालिकों से दिलाए जाने की बात प्रदेश सरकार द्वारा कही गई थी, लेकिन लगातार जनपद के मिल मालिकों द्वारा किसानों के गन्ने का भुगतान नहीं किया जा रहा है. किसानों की मांग है कि गन्ने का भुगतान ब्याज सहित कराया जाए.
किसानों ने जनपद के विभिन्न थानों में प्रदर्शन कर ज्ञापन प्रशासनिक अधिकारियों को सौंपा है. बिजनौर के सभी थानों में गन्ने के पेमेंट को लेकर किसानों ने प्रदर्शन किया. किसानों का कहना है कि गन्ने का पेमेंट न मिलने से वह काफी परेशान हैं.
किसानों का आरोप है कि प्रदेश सरकार द्वारा गन्ने का पेमेंट ब्याज सहित किसानों को दिलाया जाए. साथ ही कोविड-19 के नाम पर पुलिस द्वारा बेवजह जनता का चालान कर उत्पीड़न की किया जा रहा है, जिसका भारतीय किसान यूनियन विरोध करती है.
पानी के ट्यूबवेल का बिल अधिक आने के कारण किसान काफी परेशान है. किसानों की मांग है कि ट्यूबवेल के बिजली का बिल माफ किया जाना चाहिए. किसान नेता सुनील प्रधान का कहना है कि अगर प्रदेश सरकार द्वारा उनकी मांग नहीं मानी जाती है तो आगे की रणनीति तय करके सड़क पर उतर कर प्रदर्शन किया जाएगा.