बिजनौर: लॉकडाउन उल्लंघन के आरोप में विधायक अमनमणि त्रिपाठी को कल (4 मई) नजीबाद पुलिस ने गिरफ्तार किया था. आज उन्हें रिमांड मजिस्ट्रेट के सामने पेश किया गया, जहां रिमांड मजिस्ट्रेट दिलीप कुमार सचान ने अमनमणि त्रिपाठी को जमानत दे दी. पुलिस ने लॉकडाउन के दौरान बिना पास के यात्रा मामले में कई धाराओं में विधायक अमनमणि और उनके 6 साथियों के खिलाफ नजीबाबाद थाने में मुकदमा दर्ज किया था.
अमनमणि त्रिपाठी का बयान
महाराजगंज जिले की नौतनवा विधानसभा सीट से निर्दलीय विधायक अमनमणि ने बताया कि उन्होंने पास सीएम योगी के पिता की तेरहवीं के कार्यक्रम में जाने के लिए लिया था. अमनमणि ने कहा कि हो सकता है कि प्रशासन से कोई गलतफहमी हुई होगी. अमनमणि त्रिपाठी ने बताया कि उनके पास यूपी यात्रा का कोई पास नहीं था.
आखिर क्या था मामला
विधायक अमनमणि त्रिपाठी को लॉकडाउन के उल्लंघन के आरोप में गिरफ्तार किया गया था. विधायक अमनमणि त्रिपाठी उत्तराखंड सरकार के अपर मुख्य सचिव ओमप्रकाश द्वारा जारी पास के आधार पर उत्तराखंड दौरे पर जा रहे थे. वहां उन्होंने बताया था कि वे सीएम योगी के पिता की तेरहवीं में शामिल होने जा रहे हैं.
उत्तराखंड के चमोली जिला प्रशासन ने विधायक अमनमणि और उनके पूरे काफिले को रविवार देर रात वापस भेज दिया था. इस दौरान वापस लौटते समय अमनमणि त्रिपाठी और उनके 6 दोस्तों को बिजनौर में गिरफ्तार कर लिया गया था.
कैसे गिरफ्तार हुए विधायक अमनमणि त्रिपाठी
नजीबाबाद थाना क्षेत्र की पुलिस लॉकडाउन को लेकर समीपुर पुलिया के पास चेकिंग कर रही थी. तभी अमनमणि त्रिपाठी की गाड़ियां वहां पहुंची. पुलिस ने लॉकडाउन के उल्लघंन के आरोप पर धारा 268, 269, 188 व 03 महामारी अधिनियम सहित 51 बी आपदा प्रबंधन 2005 के तहत अभियोग पंजीकृत किया और अमनमणि त्रिपाठी के साथ उनके 6 दोस्त (माया शंकर, रितेश यादव, संजय कुमार, ओमप्रकाश यादव, उमेश चौबे और मनीष कुमार) को गिरफ्तार किया. नजीबाबाद पुलिस ने आज विधायक सहित सभी को जिला जजी के रिमांड मजिस्ट्रेट दिलीप कुमार सचान के सामने पेश किया, जहां सभी को जमानत दे दी गई है.
इसे भी पढ़ें- बिजनौर: लॉकडाउन के उल्लंघन में MLA अमनमणि त्रिपाठी गिरफ्तार