बिजनौर: जिले के नजीबाबाद इलाके के विनियमित क्षेत्र के जूनियर इंजीनियर को एंटी करप्शन के अफसरों ने गिरफ्तार किया है. अफसरों ने जूनियर इंजीनियर को रंगे हाथों 50 हजार रुपये रिश्वत लेते पकड़ा है. आरोपी जूनियर इंजीनियर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया गया है.
- नजीबाबाद के साहनपुर निवासी इकबाल मकान बनाना चाहता था.
- मकान बनाने के लिए इकबाल को विनियमित क्षेत्र के जूनियर इंजीनियर से नक्शा पास कराना था.
- नक्शा पास करने के लिए जूनियर इंजीनियर एनके सिंह ने इकबाल से 50 हजार रुपये रिश्वत मांगी.
- इकबाल ने मामले की शिकायत मुरादाबाद एंटी करप्शन विभाग के अफसरों से की.
- मामले को गंभीरता से लेते हुए एंटी करप्शन ने छापा मारकर आरोपी जूनियर इंजीनियर को गिरफ्तार कर लिया.
इसे भी पढे़ं- उन्नाव दुष्कर्म मामला, एम्स में विशेष अदालत शुरू
बीते मंगलवार को इकबाल अहमद नामक व्यक्ति ने शिकायत की थी कि जूनियर इंजीनियर उसके घर का नक्शा पास करने के लिए 50 हजार रुपये की रिश्वत की मांग कर रहा है. जिसके बाद हमलोगों ने छापा मारकर जूनियर इंजीनियर को रंगे हाथों रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है.
-अब्दुल रजाक, एंटी करप्शन अधिकारी