बिजनौर: जनपद में सात कोरोना पॉजिटिव मरीजों के मिलने से स्वास्थ्य विभाग सहित प्रशासनिक अधिकारियों में हड़कंप मच गया है. बिजनौर के चांदपुर क्षेत्र के शाह चंदन व पतिया पाड़ा मोहल्ले में आज कोरोना के 7 नए मरीज मिले हैं, जबकि 5 लोगों की रिपोर्ट निगेटिव आई है. इसके बाद जिला प्रशासन के अधिकारियों ने दोनों मोहल्ले के 1 किलोमीटर के दायरे को पूरी तरह से सील कर दिया है. जगह को सैनिटाइज कराए जाने का काम जारी है.
वहीं अचानक बढ़ी संख्या से चांदपुर के लोग दहशत में हैं. जनपद बिजनौर में अब तक कुल 39 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिल चुके हैं, जिसमें से एक निजी चिकित्सक की मौत हो चुकी है और 20 कोरोना पॉजिटिव लोग ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं. अब जिले में 18 कोरोना संक्रमित एक्टिव मरीज रह गए हैं.
कोरोना वायरस से बचाव के लिए बिजनौर जिला प्रशासन लगातार लोगों से घरों में रहने की अपील कर रहा है. वहीं गृह मंत्रालय द्वारा जारी गाइडलाइन के बाद कुछ दुकानें खुलने के कारण लगातार कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या जनपद में बढ़ रही है. जनपद में मिले सभी नए 7 कोरोना मरीजों की पुष्टि सीएमओ विजय कुमार यादव ने की है.