बिजनौर: जिले के किरतपुर नजीबाबाद रोड पर 14 नवंबर की रात 8 बजे प्लाईवुड फैक्ट्री के शोरूम में घुसकर अज्ञात बदमाशों ने अंकुर रस्तोगी नाम के एक व्यापारी को गोली मार दी थी. गोली मारने के बाद बदमाश वहांसे पैसा लूट कर फरार हो गए थे.
एसपी संजीव त्यागी के निर्देश पर स्वाट टीम और पुलिस टीम ने मंगलवार को घटना को अंजाम देने वाले सभी आरोपियों को लूटी हुई रकम के साथ गिरफ्तार कर लिया है. आरोपियों के पास से एक लाख रुपये नकद, अवैध तमंचा और चाकू बरामद हुआ है.
इसे भी पढ़ें - पुलिस विभाग में भ्रष्टाचार कम करने लिए पारदर्शिता ला रही पुलिस: एडीजी जोन वाराणसी
पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर किरतपुर के व्यापारी अंकुर रस्तोगी को गोली मारने वाले कुख्यात 6 बदमाशों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने सभी बदमाशों को नगीना रोड के पास से गिरफ्तार किया है.
- लक्ष्मी निवास मिश्रा, एसपी